• मुखपृष्ठ
  • अनहद के बारे में
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक नियम
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
अनहद
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
No Result
View All Result
अनहद
No Result
View All Result
Home कविता

शैलजा पाठक की कविताएं

by Anhadkolkata
June 25, 2022
in कविता, साहित्य
A A
7
Share on FacebookShare on TwitterShare on Telegram

Related articles

जयमाला की कविताएँ

शालू शुक्ला की कविताएँ

शैलजा पाठक

शैलजा की कविताएं फेसबुक पर लागातार पढ़ने को मिल रही हैं, और अपने अलग अंदाज और कहन के अलहदेपन से लोगों को बहुत प्रभावित भी कर रही हैं। इनकी कविताओं में एक तरह की मौलिकता है जो इन्हें भीड़ से अलग करती है। यह विशेषता ही उनके उपर पाठकों के ध्यानकर्षण का मुख्य कारण है।

शैलजा की कविताओं में आस-पास की चीजें अचल न होकर चहलकदमी-सी करती दिखती हैं। कोई भी शब्द ऐसा नहीं जो सजीव और बोलता-चालता हुआ न हो। साथ ही इनकी कविता में संवेदना की एक जादुई गहराई है।
कविता का काम निर्जीव चीजों में भी सांस फूंकना होता है, और शैलजा के यहां यह बात बखूबी देखने को मिलती है।
हां, यह भी जरूर कहना चाहिए कि इनकी कविता में एक तरह की ‘इनोसेंसी‘ है जो अच्छी लगती है। जैसे कोई बच्चा प्यार से मुस्कुराता हुआ लगता है या कोई इंसान छल-छद्म से रहित आपसे बात करता है कुछ देर, और उसके चले जाने के बाद उसकी मासूम हंसी आपके हृदय के किसी कोने में ठहर जाती है।
शैलजा की कविताएं पाठ के बाद भी बची रहती हैं, और यह कविता की एक अप्रतिम विशेषता है।
आज शैलजा का जन्म दिन भी है। उनके जन्मदिन पर अनहद की ओर से ढेर सारी बधाइयां-शुभकामनाएं। आशा है शैलजा यूं ही अच्छी कविताएं लिखती रहेंगी। आइए, अनहद पर पढ़ते हैं उनकी कविताएं… आपकी प्रतिक्रियाओं का तो इंतजार रहेगा ही….।

तुम्हारी याद का रंग हरा है

अपने अतीत के
उस बंजर जमीन से
जब भी बतियाता हूं
मैं बेखुदी में ..

कुछ हरा हरा
आँखों में उतरने
लगता है

ओह ..ये तुम थी
जरा सी देर को
बिलकुल मनमौजी
अपने होने को सहज
जताती ..जैसे
पेड जताता है
अपनी छाँव को

मेरी खंडहर सी
वीरान जिंदगी में
तुम हों सावन सी बसी

आज भी मेरी
आँखों के डोरों पर
तेज पेंग मारती
धरा के इस उस पार तक
मैं बस मध्य में खड़ा
तुम्हारे झूले को
गति देता

तुम्हारी खिलखिलाहट
मेरे समूचे शरीर पर
अबीर मल जाती है

और मैं वर्तमान की
सुनी डालियों पे
अतीत के उस
मखमली हरे को
सहलाता रहता हूं …..

तुम्हारी याद

तुम्हारी यादों की
रौशनी में
अँधेरे पर्वतों
पर चिपके
तमाम
ख्वाबों के
बरफ चमक रहेंहैं

पिघलने लगा
है इंतजार

नदियाँ
बेसब्र हों रहीं है ….

तुम

मैंने जब भी तुम्हें जैसा
कहा तुम वैसी हों गई

जब मैंने बादल कहा तुम छा गई
मेरे तनमन पर

जब कहा कविता हों तुम
तुम वो मिसरी सी मिठास
रख जाती होठों पे

जब कहा बयार हों
सरसराती सी मुझे सहला जाती

कितने रंग थे तुम्हारे प्यार में

एक दिन मैंने तुम्हें औरत कहा
तुम घर की सारी जिम्मेवारियां
अपने कमर में खोंस
खो गई ..और तमाम
लोगों की भीड़ का
हिस्सा हों गई ………

पीले रंग वाली तितली

बचपन में एक तितली पकड़ी थी
चटक पीले रंग वाली
उड़ ना जाये के डर से
मसल सा दिया हथेलियों में

मेरी हथेलियों में एक
रेशमी रंग है आज भी

बस उभरती है
उदास आखें कभी
कभी फडफडाती है
वो पीले रंग वाली तितली
और मैं अपने उस
बिसरे अतीत की
अनजानी गलती पर
सुबकती हूं …सहलाती हूं
अपनी हथेलियाँ
जो अब पिली पड
गई हैं ……

है चाँद बड़ा सहमा सहमा

कल रात की टहनी
भींगी थी
फिसला था चाँद अचानक से
गीली दरिया के लहरों पर
वो तैर रहा था
घंटो तक

वो चाँद कभी
जलता बुझता कभी डूब
डूब कर बचता सा
अंधियारे की
कम्बल ओढे
पेड़ों की टहनी से उलझा
कभी बचा बचा
कभी लुटा लुटा
किरणों की घुटी घुटी
चीखें ..टकराती वहीं किनारों से

फिर आवारा बादल आये
दरिया से चाँद को बचाने
जैस तैसे उस सुबह ने
उसको घर तक पहुचाया था

है चाँद बड़ा सहमा सहमा …

संबंध
खोने और पाने के
खेल में
तुम पा लेना मुझे
और मैं तुम्हें
खोने का नाटक
करुँगी ……..

बांसुरी की तान
बांसुरी की तान
नही ले जाती मुझे
राधा के गांव
कदम्ब की छाँव
कान्हां के बाहों में

बासुरी की आवाज
आती है मेरे घर
के सामने वाले
रास्ते से हर रोज
जब वो तीस साल का
बुढा सा दिखने वाला
आदमी
अपने जीवन की
सबसे कीमती सांस
फूकता है और
बजाता है एक गीत

हम बने तुम बने एक दूजे के लिए …

कितने समय वो
बांसुरी बजाता घुमता
गली गली

घर लौटने पर
उन सारी बांसुरी को
बारी बारी से फूंकता
उसका छह साल का
नौजवान बेटा
एक धुन निकालने
की तैयारी में थक जाता

खांसी से बेहाल पिता के सीने पर
सर धरे सो जाता और
सपने में इकट्ठा करता
तमाम पांच रूपये
जिनसे उसने खूब धुनें
बेचीं थी

सुबह होते ही पिता
फिर उसी क्रम में
शुरू करता अपना दिन

बासुरी की नाँव को
अपनी सांसों के
नदी में डुबो देता
और उबरने के
रास्ते पर चल पडता ………

फिर वही गीत …हम बने तुम बने ………Top of Form

Bottom of Form
Top of Form
Bottom of Form
Top of Form
Bottom of Form
Top of Form
Bottom of Form

हस्ताक्षर: Bimlesh/Anhad

ShareTweetShare
Anhadkolkata

Anhadkolkata

अनहद कोलकाता में प्रकाशित रचनाओं में प्रस्तुत विचारों से संपादक की सहमति आवश्यक नहीं है. किसी लेख या तस्वीर से आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें। प्रूफ़ आदि में त्रुटियाँ संभव हैं। अगर आप मेल से सूचित करते हैं तो हम आपके आभारी रहेंगे।

Related Posts

जयमाला की कविताएँ

जयमाला की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 9, 2025
0

जयमाला जयमाला की कविताएं स्तरीय पत्र - पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहीं हैं। प्रस्तुत कविताओं में स्त्री मन के अन्तर्द्वन्द्व के साथ - साथ गहरी...

शालू शुक्ला की कविताएँ

शालू शुक्ला की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 8, 2025
0

शालू शुक्ला कई बार कविताएँ जब स्वतःस्फूर्त होती हैं तो वे संवेदना में गहरे डूब जाती हैं - हिन्दी कविता या पूरी दुनिया की कविता जहाँ...

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 6, 2025
0

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

ममता जयंत की कविताएँ

ममता जयंत की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 3, 2025
0

ममता जयंत ममता जयंत की कविताओं में सहज जीवन के चित्र हैं जो आकर्षित करते हैं और एक बेहद संभावनाशील कवि के रूप में उन्हें सामने...

चित्रा पंवार की कविताएँ

चित्रा पंवार की कविताएँ

by Anhadkolkata
March 31, 2025
0

चित्रा पंवार चित्रा पंवार  संभावनाशील कवि हैं और इनकी कविताओं से यह आशा बंधती है कि हिन्दी कविता के भविष्य में एक सशक्त स्त्री कलम की...

Next Post

केशव तिवारी की कविताएं

प्रदीप सैनी की प्रेम कविताएं

हिन्दी कविता का समाज शास्त्र - प्रफुल्ल कोलख्यान

Comments 7

  1. अपर्णा मनोज says:
    13 years ago

    Happy birthday Shailja…

    Reply
  2. Anonymous says:
    13 years ago

    itani achchhi kavitayen ek saath,ek jagah uplabddh karane ke liye ANHAD ko badhayee!Shailaja ji,janma-din ki bahut-bahut badhayiyan!

    Reply
  3. रामजी तिवारी says:
    13 years ago

    आपकी कवितायें इधर सबका ध्यान खींच रही हैं …यहाँ अनहद पर छपी कवितायें भी अच्छी हैं ..बधाई आपको

    Reply
  4. Unknown says:
    13 years ago

    जन्‍मदिन पर इतनी सुंदर कविताओं के साथ आना बहुत सई शैलजा जी को… वे निरंतर अच्‍छा लिख रही हैं, मेरी शुभकामनाएं।

    Reply
  5. Rajluxmi Sharma says:
    13 years ago

    bahut sundar…God BLESS YOU..:)

    Reply
  6. अनुपमा पाठक says:
    13 years ago

    बहुत बहुत बधाई!

    Reply
  7. अरुणाभ सौरभ says:
    13 years ago

    शैलजा जी की कवितायें लगातार फेस्बूक से ही पढ़ने को मिलती है ऊर्जा है इनमे पर थोड़ी जल्दबाज़ी भी ।त्वरा है और व्ही इनको जीवंत बनाएगी पर इनकी कविताओं के केंद्र मे प्रेम है , यादें हैं ,एक विशेष तुम है भाषा एकदम सरल है जो विशेष आकर्षित करती है।बानगी और कहन मे साफ़गोई अच्छी लगती है।थोड़ी ठहरकर और गंभीरता के साथ ये रचना संसार मे सक्रियता बनाती रहेंगी इसकी उम्मीद पाठकों को है संवाद करने का अंदाज कविता मे बहुत कोमलता लेकर आता है।शैलजा जी को शुभकामनायें …..

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनहद कोलकाता साहित्य और कलाओं की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है। डिजिटल माध्यम में हिंदी में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘अनहद कोलकाता’ का प्रकाशन 2009 से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है। यह पत्रिका लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रगतिशील चेतना के प्रति प्रतिबद्ध है। यह पूर्णतः अव्यवसायिक है। इसे व्यक्तिगत संसाधनों से पिछले 12 वर्षों से लागातार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक इसके 500 से भी अधिक एकल अंक प्रकाशित हो चुके हैं।

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.

No Result
View All Result
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.