• मुखपृष्ठ
  • अनहद के बारे में
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक नियम
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
अनहद
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
No Result
View All Result
अनहद
No Result
View All Result
Home अनुवाद

तृष्णा बसाक की कविताएँ

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अनहद कोलकाता द्वारा शुरू एक विशेष श्रृंखला के तहत प्रकाशित

by Anhadkolkata
March 18, 2025
in अनुवाद, कविता
A A
0
Share on FacebookShare on TwitterShare on Telegram
तृष्णा बसाक

तृष्णा बसाक बांग्ला साहित्य जगत की एक जानी-मानी और चर्चित कवि एवं कथाकार हैं। उनके लेखन की समृद्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस अल्प वय में ही उन्होंने 9 से अधिक उपन्यास और कई कविता संग्रह के साथ एकाधिक चिंतन परक पुस्तकें साहित्य-जगत को दिया है। उनकी प्रस्तुत कविताओं में बांग्ला भाषा की लय और अभिव्यक्ति क्षमता को लक्षित किया जा सकता है। उनकी कविताओं का प्रतिरोध किस तरह कवित्व में ढलकर उल्लेखनीय हो जाता है यह देखने समझने और दर्ज करने की बात है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अनहद कोलकाता द्वारा एक विशेष श्रृंखला के तहत प्रकाशित ये कविताएँ आपको न केवल एक नए स्वाद से परिचित कराएंगी वरन आपको उद्वेलित भी करेंगी। अनहद कोलकाता कवि की इन कविताओं का स्वागत करता है और यह विश्वास दिलाता है कि आगे भी हम तृष्णा जी की रचनाएँ यहाँ पढ़ सकेंगे।

Related articles

जयमाला की कविताएँ

शालू शुक्ला की कविताएँ

  • संपादक

पुनश्चः ये कविताएँ मूलतः बांग्ला में लिखी गई हैं जिनका अनुवाद लिपिका साहा ने किया है। संपादक का दायित्व यहाँ सिर्फ संपादन का रहा है।

सौप्तिक पर्व

मृत्यु की भगिनी सम भयंकर एक अस्त्र
मेरे हृदय को भेद गया
क्या करूँ मैं समझ न आया
हृदय ने अनन्त काल की एक वेदना को
जाने कैसे कृष्णवट की भांति संजोकर रखा है।

मुझे कहीं जाना नहीं, जाना था भी नहीं

वह घोर युद्ध
मेरी स्मृति में थी
याद है मुझे एकबार युद्ध के मध्य
सैनिक कैसे अल्प क्षण के लिए सो गए थे
और सुप्त वे किसी चित्र की भाँति दिख रहे थे
रात्रिकालीन युद्ध में पदातिक दिखा रहे थे बाती
रथ, अश्व, गज, सर्वत्र ही दीप

तथापि कितना अंधकार, निःसीम अंधकार !

वेश्या शिविर भी दूर नहीं कर सके उस तमिस्रा को
याज्ञसेनी, तुम तो जगी थीं
प्रतिशोध स्पृहा ने जगाए रखा था तुमको
इतने वर्षों बाद, कितने ही निद्रा, जागरण, विभ्रम पार करके
शायद तुम उत्तर दे सको,

क्यों तुम्हारे पातालस्पर्शी केश ढंक नहीं सके इन शवों को !

मेकिंग आँफ बार्बी

बोलती है माँ, ‘ बन सकेगी तू, कर पाएगी वैसा ही?
सुनहरे बालों, नीलाभ नयनों से जैसा करती है बार्बी ?
ढल जाएगी ना, लाडो मेरी, साँचे में हूबहू जैसे हो बार्बी?
देखा नहीं तूने, अंधी गलियों के जलसों में भी होते हैं अब रैम्प,
अभी के लिये ही सही, तू बन जा ना किसी में भी चैम्प !

शेफ बन या सौन्दर्य विशारद या पकड़ना हो स्टेथो
कभी न बनना मेरी तरह धूर गंवार तू तो
सुन मेरी बच्ची, जिस पेशे में भी खोलेगी अपने म्यान
हर पूजा का एक ही मंत्र, तेरे कमर की नाप !
उसी मंत्र से ब्रह्माण्ड बहकाये जाती विनोदिनी बार्बी

बुद्धू लड़की जाने कब तू छोड़ेगी ये खाना दाल- रोटी
बन पाएगी ना, बन तो जाएगी ना, वैसी ही, जैसी है डॉल बार्बी?

शान्ति और कल्याण

इन दिनों मेरा कोई चेहरा रहा ही नहीं
अब मेरी कोई चीख भी नहीं

सब हो चुका है शान्त
चारों ओर है शान्ति और कल्याण
सेतु सभी हैं अब सुरक्षित ही
हे अग्नि, करो उत्सव, बीच इस नगर-बवाली
हे मृत्तिका, उत्सव धरो तुम, शहादतवाली
जान लो, अब कोई चेहरा नहीं रहा मेरा
न कोई चीख बची है मेरी !

पुन:-
क्योंकि जानती है मिट्टी ही, माटी जान चुकी है सब
जितने भी तुम कर लो बवाल यहँ-वहाँ

डिक्की में भरी लाशें और खलिहान में भरे धान
पैरों तले नाचे साला भगवान !

गिरीधारी

मैं इस बसन्त की कोई नहीं गिरीधारी
यदि पूछोगे पिछले जन्मों के बारे में
तब मैं कदम्ब के फूल की भांति
चूर-चूर होकर घुल जाना चाहती हूँ हर जनम में

जानती हूँ मैं, कदम्ब के इन कणों में भी बजती है बांसुरी
वही सुर ढूंढ लेगा मुझे
तब तुम सब मुझे जातिस्मर कहोगे।

मंदिर की सीढ़ीयों से जिनलोगों ने
दुत्कार कर भगा दिया था मुझे
वे ही बनायेंगे मेरी मूरत
मेरी पथरीली आँखे लेकिन तलाशती रहेंगी सिर्फ तुम्हें।

जो कहूँ ईश्वर कहूँ

जो कहूँ ईश्वर कहूँ, पिशाच सिद्ध हूँ
लाश का कत्ल कर दलाली खाऊँ
निगलूँ आयु निगलूँ स्नायु खा लूँ मन-मेधा
जतन से गायब कर दूँ जितने थे दस्तावेज।

खत्म होने पर बगीचे आम, चूसना गुठली बेकार
यह दुनिया है हत्याशाला, नहीं कहीं पारावार
लाशघर में स्वर्गसुख, रसिक ही ये जाने
बेकार ही चक्कर काट मरना, घातक की तलाश में
दर्पण में देखो जरा एकबार मुड़ के
पुराने शोणित की गन्ध बसन्त-समीर में।

बेचो हाड़, बेचो मांस, बेचो मोहछाया
प्रेत के ही दाँत में तथापि लगी रहती है माया
जो कहूँ ईश्वर कहूँ तंत्रसाधना में
भ्रान्तिपुर में डूबने को, लाशें बहती जाएं!

***

तृष्णा बसाक
जन्म : 29 अगस्त,1970, कोलकाता ।
जादवपुर विश्वविद्यालय की एम. टेक. तृष्णा बसाक ने साहित्य को ही अपनी दुनिया चुनी । अब तक 9 उपन्यास, कई कहानी संग्रह एवं कई काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं । इला चंद स्मृति पुरस्कार, सोमेन चन्द स्मुति पुरस्कार आदि कई पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकी हैं । तृष्णा बसाक मैथिली से बांग्ला में अनुवाद भी करती हैं ।

Tags: Trishna Basak तृष्णा बसाकतृष्णा बसाक की अनुदित कविताएँतृष्णा बसाक की कविताएँ Trishna Basak Poetries in Hindiबाग्ला कविता का अनुवादविमलेश त्रिपाठी अनहद कोलकाता
ShareTweetShare
Anhadkolkata

Anhadkolkata

अनहद कोलकाता में प्रकाशित रचनाओं में प्रस्तुत विचारों से संपादक की सहमति आवश्यक नहीं है. किसी लेख या तस्वीर से आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें। प्रूफ़ आदि में त्रुटियाँ संभव हैं। अगर आप मेल से सूचित करते हैं तो हम आपके आभारी रहेंगे।

Related Posts

जयमाला की कविताएँ

जयमाला की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 9, 2025
0

जयमाला जयमाला की कविताएं स्तरीय पत्र - पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहीं हैं। प्रस्तुत कविताओं में स्त्री मन के अन्तर्द्वन्द्व के साथ - साथ गहरी...

शालू शुक्ला की कविताएँ

शालू शुक्ला की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 8, 2025
0

शालू शुक्ला कई बार कविताएँ जब स्वतःस्फूर्त होती हैं तो वे संवेदना में गहरे डूब जाती हैं - हिन्दी कविता या पूरी दुनिया की कविता जहाँ...

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 6, 2025
0

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

ममता जयंत की कविताएँ

ममता जयंत की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 3, 2025
0

ममता जयंत ममता जयंत की कविताओं में सहज जीवन के चित्र हैं जो आकर्षित करते हैं और एक बेहद संभावनाशील कवि के रूप में उन्हें सामने...

चित्रा पंवार की कविताएँ

चित्रा पंवार की कविताएँ

by Anhadkolkata
March 31, 2025
0

चित्रा पंवार चित्रा पंवार  संभावनाशील कवि हैं और इनकी कविताओं से यह आशा बंधती है कि हिन्दी कविता के भविष्य में एक सशक्त स्त्री कलम की...

Next Post
नेहा नरूका की कविताएँ

नेहा नरूका की कविताएँ

पायल भारद्वाज की कविताएँ

पायल भारद्वाज की कविताएँ

अनुपमा की कविताएँ

अनुपमा की कविताएँ

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनहद कोलकाता साहित्य और कलाओं की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है। डिजिटल माध्यम में हिंदी में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘अनहद कोलकाता’ का प्रकाशन 2009 से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है। यह पत्रिका लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रगतिशील चेतना के प्रति प्रतिबद्ध है। यह पूर्णतः अव्यवसायिक है। इसे व्यक्तिगत संसाधनों से पिछले 12 वर्षों से लागातार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक इसके 500 से भी अधिक एकल अंक प्रकाशित हो चुके हैं।

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.

No Result
View All Result
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.