• मुखपृष्ठ
  • अनहद के बारे में
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक नियम
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
अनहद
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
No Result
View All Result
अनहद
No Result
View All Result
Home कविता

प्रख्यात बांग्ला कवि सुबोध सरकार की कविताएँ

by Anhadkolkata
June 24, 2022
in कविता, साहित्य
A A
6
Share on FacebookShare on TwitterShare on Telegram

Related articles

जयमाला की कविताएँ

शालू शुक्ला की कविताएँ

सुबोध सरकार



सुबोध सरकार बांग्ला भाषा के विख्यात साहित्यकार हैं। इनके द्वारा रचित कविता-संग्रह द्वैपायन ह्रदेर धारे के लिये उन्हें सन् 2013 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

सुबोध सरकार, कृष्णा नगर, पश्चिम बंगाल में सन 1958 को पैदा हुए। बांग्ला के आधुनिक कवियों में शुमार इनका पहला कविता-संग्रह 70 के दशक में छपा और अब तक तकरीबन 26 से अधिक कविता-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा अमरीका पर एक यात्रा-वृत्तांत तथा दो अनूदित किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं और वे बांग्ला कल्चरल मैगज़ीन, भाषानगर के सम्पादक भी हैं। 

कुछ बेहतरीन और चर्चित कविताएँ कई विदेशी जुबानों में अनूदित हो चुकी हैं।  यहाँ प्रस्तुत है सुबोध सरकार की कुछ बेहतरीन कविताएँ।

बांग्ला से हिंदी अनुवाद: देवेंद्र कुमार देवेश
 
यदि बच पाऊँ
 
यदि दूब बच पाए
हम भी बचेंगे।
 
यदि धान बच जाए
हम रहेंगे।
 
आम के पत्तों के
जोड़े
पहनाओ मुझे
 
हरे नारियल की
यदि आँखें होतीं
 
यदि झरना बचा रहे
यदि पंछी बचे
रहें
यदि आदिवासी बचें
हम बचेंगे।
 
चावल बचाएँ यदि
हम रहेंगे।
 
इतने
प्रक्षेपास्त्र खरीदकर
क्या बचा पाए?
 
इतनी बड़ी पृथ्वी
पर
हरेक मोहल्ले में
सोई पड़ी है आज
मलिन ज्योत्स्ना
में।
 
इतना दंभ, इतना लोभ
इतना राजरोष
 
मनुष्य की अंतिम
भिक्षा
देश-देश में
अंतिम भिक्षा
एक टुकड़े कपड़े का
एक मास्क
 
यदि बचे
प्रतिध्वनि
हम रहेंगे
सूप में धान की
बाली
हम बचेंगे
 
यदि पास लौट आएँ
फिर से जुगनू
 
यदि बेटा घर लौटे
चावल लाकर रखूँ।
 
यदि घास बची
रहेगी
बेटियाँ घास की
तरह
मिट्टी और पानी
पाकर
अंकुरित हो सकें।
 
हम पार कर जाएँगे
हम हरा देंगे
हम हटा देंगे
हम दिखा देंगे
यह महामारी
हम फिर से यदि
प्यार कर सकें।
 
बारहों महीने
तेरहों षष्ठी
जुग जुग जिओ लाल
बचा रहे, बचा रहे
पहला वैशाख।
 
भाषा
 
जो चाहते हैं एक
देश एक भाषा
वे क्या जानते
हैं कि किसे कहते हैं देश
?
किसे कहते हैं
प्यार
?
 
मेरे भाई को
तुमने मारा है कश्मीर में
मेरी बहन को मारा
है कन्याकुमारी में
गंगा जल से क्या
सब धुल सकता है
?
 
तुम चाहते हो एक
भाषा एक देश
बीस-बीस में बढ़
रही है शंका
मैं नहीं छोड़ूँगा
अपनी मातृभाषा।
 
अपनी भाषा में
क्या और गीत नहीं गाओगे
?
समझोगे उस दिन
जिस दिन तुम्हारी
थाली जो जाएगी खाली।
 
देख पा रहा हूँ
भरमाने वाला पाशा
मैं नहीं बोलूँगा
अपनी मातृभाषा
?
 
 
नया शाहरुख खान
 
इस बस्ती में, उस बस्ती में, हर बस्ती में
कहाँ है भगवान?
इस बस्ती में, उस बस्ती में, हर बस्ती में
कोई-न-कोई खाने
को तरसता रोगी शाहरुख खान।
 
मोहल्ले के मोड़
पर जमा होकर गाते हैं लोग गाने।
पैरों में किसी
के फेंके हुए जूते
शरीर पर पॉलिथिन
के थैलों से सिलकर बने कपड़े
कोई-न-कोई शाहरुख
खान
गाता है गाना
बस्ती-बस्ती
 
हमलोग कुछ-कुछ
ठीक ही हैं
, जो भी हैं जहाँ।
कोई खाएगा भरपेट, कोई रहेगा भूखा
किसी को मिलेगा, किसी को नहीं
अरे यार, रहो न मस्ती में।
 
माँ गई है, जली रोटी लाने
बाप गया है गाँजा
पीने
यही तो है मेरा
भारतवर्ष
?
 
पैरों में किसी
के फेंके हुए जूते
शरीर पर पॉलिथिन
के थैलों से सिलकर बने कपड़े
बाजीगर ओ बाजीगर
शाहरुख खान गाता
है गाना
जो गाना दिल को
छू लेता।
 
माँ ने कहा था घर
में रहो
लेकिन उसकी माँ
का शरीर
लौटा देर रात को
घर में
कपड़ों में लिपटा
कबाब।
दूसरे दिन भी घर
नहीं लौटा बाप।
 
माँ को खोकर
शाहरुख खान आया शॉपिंग मॉल
शाहरुख खान डूबा
नहीं पानी में
पुलिस ने आकर कहा, क्या रे!
यह क्या तेरा
मोहल्ला
, फूट यहाँ से।
जहाँ पर था चार
सौ बीस
, लौट आया वहाँ पर
पैरों से शाहरुख
खान
, गले से रहमान
नहीं रहा अब उसका
भगवान।
 
हूबहू नाचता है
राजू चार सौ बीस
भीतर चलता है डॉन
का डायलॉग
एक रोटी, दो मुट्ठी भात पाकर
वह बन जाएगा ठीक
महाभारत का लड़का
इस बस्ती में, उस बस्ती में, हर बस्ती में
होगा मेहमान
 
सारा देश मुँह
बाए देखेगा
नया शाहरुख खान।
 
 
कवि
 
एक कवि
सारी रात जगकर
एक कविता लिखकर
कविता के नीचे
हस्ताक्षर नहीं
करता
 
करता है तुम्हारे
हृदय पर।
 
ख़ून
 
प्यार करते-करते
आदर करते-करते
आँखों से आँसू
बहाते-बहाते
मैं जान गया हूँ
प्यार करना ही
पर्याप्त नहीं
ख़ून करना होता
है।

उतने दिन
 
जितने दिन मेरे
हाथों पर
सुबह सात बजे
सूर्य का
प्रकाश आकार
पड़ेगा
मैं उतने दिन
तुम्हें प्यार करूंगा।
 
किन्तु उसके पहले
आज मेरे होंठ
अपने होंठों में
दबाए रखकर
बाकी बातें बंद
कर दो
ताकि मैं
कुछ कहने का
सुयोग न पा सकूँ।
 
 
पूर्णिमा
 
जिस शहर में तुम
नहीं
वह शहर मेरा
नहीं।
जिस घर में तुम
नहीं
उस घर में दरवाजा
नहीं
, खिड़की नहीं
गोधूलि नहीं
मैं आग लगाकर
निकल आया हूँ।
पीछे नहीं देखते
तब भी घूमकर पीछे
देखता हूँ
एक घर आग की
लपटों के बीच
धू-धू करके जलता
है पूर्णिमा का चाँद।
 
केवल दो
 
अपने इन दो हाथों
से
तुम्हें
प्यार करते-करते
जाने क्यूँ ऐसा
लगा कि मेरी
छाती से
पेट से
कमर से
जांघों से
घुटनों से
पैरों से
क्यों और तीस हाथ
बाहर निकलकर
तुम्हें प्यार
नहीं करते
?
 
केवल दो हाथों से
क्या
प्यार किया जा
सकता है
?
 

 ***

 

देवेन्द्र कुमार देवेश महत्वपूर्ण कवि अनुवादक और संपादक हैं। 

संपर्क:  devendradevesh@yahoo.co.in

 

देवेन्द्र कुमार देवेश

हस्ताक्षर: Bimlesh/Anhad
ShareTweetShare
Anhadkolkata

Anhadkolkata

अनहद कोलकाता में प्रकाशित रचनाओं में प्रस्तुत विचारों से संपादक की सहमति आवश्यक नहीं है. किसी लेख या तस्वीर से आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें। प्रूफ़ आदि में त्रुटियाँ संभव हैं। अगर आप मेल से सूचित करते हैं तो हम आपके आभारी रहेंगे।

Related Posts

जयमाला की कविताएँ

जयमाला की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 9, 2025
0

जयमाला जयमाला की कविताएं स्तरीय पत्र - पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहीं हैं। प्रस्तुत कविताओं में स्त्री मन के अन्तर्द्वन्द्व के साथ - साथ गहरी...

शालू शुक्ला की कविताएँ

शालू शुक्ला की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 8, 2025
0

शालू शुक्ला कई बार कविताएँ जब स्वतःस्फूर्त होती हैं तो वे संवेदना में गहरे डूब जाती हैं - हिन्दी कविता या पूरी दुनिया की कविता जहाँ...

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 6, 2025
0

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

ममता जयंत की कविताएँ

ममता जयंत की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 3, 2025
0

ममता जयंत ममता जयंत की कविताओं में सहज जीवन के चित्र हैं जो आकर्षित करते हैं और एक बेहद संभावनाशील कवि के रूप में उन्हें सामने...

चित्रा पंवार की कविताएँ

चित्रा पंवार की कविताएँ

by Anhadkolkata
March 31, 2025
0

चित्रा पंवार चित्रा पंवार  संभावनाशील कवि हैं और इनकी कविताओं से यह आशा बंधती है कि हिन्दी कविता के भविष्य में एक सशक्त स्त्री कलम की...

Next Post
उदय प्रकाश की कथा सृष्टि  पर विनय कुमार मिश्र का आलेख

उदय प्रकाश की कथा सृष्टि पर विनय कुमार मिश्र का आलेख

चर्चित कवि, आलोचक और कथाकार भरत प्रसाद का एक रोचक और महत्त संस्मरण

चर्चित कवि, आलोचक और कथाकार भरत प्रसाद का एक रोचक और महत्त संस्मरण

नेहा नरूका की पाँच कविताएँ

नेहा नरूका की पाँच कविताएँ

Comments 6

  1. शहंशाह आलम says:
    3 years ago

    सारी कविताएँ प्रभावकारी हैं।
    अनुवाद भी उम्दा।

    Reply
  2. נערות ליווי israel-lady.co.il says:
    3 years ago

    I wanted to thank you for this excellent read!! I definitely loved every little bit of it. I have got you book-marked to look at new stuff you postÖ

    Reply
  3. best auto service says:
    3 years ago

    Thanks in favor of sharing such a fastidious thinking,
    post is good, thats why i have read it completely

    My site best auto service

    Reply
  4. Die Rheinischen bauern says:
    3 years ago

    Hello! I’ve been following your web site for a while now
    and finally got the bravery to go ahead and give you a shout out from Porter Texas!

    Just wanted to tell you keep up the fantastic job!

    Feel free to visit my web page :: Die Rheinischen bauern

    Reply
  5. Sead-Hair De says:
    3 years ago

    This information is priceless. When can I find out more?

    Feel free to visit my website … Sead-Hair De

    Reply
  6. Www.regiotime-hechingen.de says:
    3 years ago

    Very nice article, just what I wanted to find.

    My site: http://Www.regiotime-hechingen.de

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनहद कोलकाता साहित्य और कलाओं की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है। डिजिटल माध्यम में हिंदी में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘अनहद कोलकाता’ का प्रकाशन 2009 से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है। यह पत्रिका लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रगतिशील चेतना के प्रति प्रतिबद्ध है। यह पूर्णतः अव्यवसायिक है। इसे व्यक्तिगत संसाधनों से पिछले 12 वर्षों से लागातार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक इसके 500 से भी अधिक एकल अंक प्रकाशित हो चुके हैं।

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.

No Result
View All Result
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.