• मुखपृष्ठ
  • अनहद के बारे में
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक नियम
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
अनहद
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
No Result
View All Result
अनहद
No Result
View All Result
Home कविता

विजय सिंह की कविताएं

by Anhadkolkata
June 25, 2022
in कविता, साहित्य
A A
4
Share on FacebookShare on TwitterShare on Telegram

Related articles

के . पी . अनमोल की ग़ज़लें

हेमंत देवलेकर की कविताएँ

विजय सिंह

विजय सिंह की कुछ कविताएं हम अनहद पर पहले भी पढ़ चुके हैं। उनकी कविता में आपको नवान्न की महक मिलेगी। सबसे खास बात यह कि विजय में नया कुछ करने-कहने की छटपटाहट को आप साफ-साफ महसूस कर सकते हैं। यह छटपटाहट ही कवि के लिए एक नए जगत तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेगी, ऐसा विश्वास है। यहां प्रस्तुत इस युवतर कवि की कविताएं पढ़कर उसके भविष्य के प्रति आश्वस्त हुआ जा सकता है।
आपकी बेबाक प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा।


तुम्हारी याद में
तुम्हारी याद में
आसमान
अब भी जग रहा है
जग रहे हैं
आसमान के साथ पेड़
पेड़ की पतियाँ हरेपन के साथ
और चीटियाँ तुम्हारी यादों की
गठरी लिये
ढूंढ़ रही हैं अपना वाल्मीक
पता नही क्यों
उनके लिये सबसे महत्वपूर्ण हो गया है
तुम्हारी याद को बचाए रखना
किसी कहानी की तरह
जैसे समंदर का पानी बचाकर रखता है
नमक को
और बचा रह जाता है दुनिया में
स्वाद का हिस्सा
वैसे ही चीटियाँ बचाएंगी
तुम्हारी कहानी
ज़र्द पड़ी उम्मीदों के खिलाफ !
भागती हुई लडकियां
भागती हुई लडकियां
नदी की तरह नहीं होती
वह होती है
एक पुराने पड़ गए साल की तरह
जो दीवार  से उतरकर दिमाग में
टंग जाता है
एक किस्से की तरह
और लडकियां
क़स्बे के बेस्वाद खाने में
चटनी की तरह
सच कहता हूँ
भागती हुई लडकियां
नदी की तरह नहीं होती
न ही रेलगाड़ी की तरह
न सूरज-चाँद की तरह
अगर कुछ होना जरूरी ही हो
तो हो सकती हैं
भागती हुई लडकियां
नदी के इक रास्ते की तरह
रेलगाड़ी की पटरी की तरह
आजादी के लिये देखे गए
पहले स्वप्न की तरह
भागती हुई लडकियां
अब भी भाग रही हैं
और
नए साल में भी भागेंगी
खूब भागेंगी
कहीं वह पानी की तरह
किसी को भिगोते हुए भागेंगी
तो कहीं हवा की तरह
लेकिन यह तय है
लडकियां जब भी भागेंगी
धरती की एक नयी आजादी के लिये
भागेंगी !!!!
बल्कि इसलिए
जब सच
समंदर के पानी-सा ठहर जाए
तब सबसे जरूरी होता है
गलत को गलत कह देना
इस दुनियादारी में
उम्मीद को जिन्दा रखने का अर्थ
अपनी गलतियों को आदिम भाव से
स्वीकार कर लेना
कविता में इन बातों को देना पनाह
कि तलाश किसी संजीवनी की
ज्यादा कुछ नहीं
बल्कि इसलिए
कि बना रहे धरती का आसमान से संवाद
और जीवन जीने की कवायद में
बची रहे नीव की तरफ लौटने की
स्मृति !!!!
एक कविता कामरेडों के लिये
कागज पर ही सही
मै एक रास्ता बनाता हूँ
अपनी ही भूख से लड़कर
प्रतिरोध को रास्ता बनाता हूँ
तुम ठीक कहते हो कामरेड
विकल्प था मेरे पास
कि इस मुफलिसी की दुनिया में
मै भूखा ना रहूँ
लेकिन मै क्या बताउं
कि भूखा रहकर मैं
एक भूखे इंसान का
नक्शा बनाता हूँ
ताकि बचा रहे दमन के दिनों में
लड़ने का सबसे आसान रास्ता…
 मनुहार
अँधेरे कमरे में
उदास पन्नो के सामने
सुख चुकी नदी से आए
कुछ बेनाम शब्दों के बीच
घुटनों के बल बैठा था
तुम्हारे नाम का
गुलदस्ता लिये….
———————————————————————————– 
संपर्कः विजय सिंह
पता-माही-मांडवी छात्रावास ,
भारतीय भाषा केंद्र
जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय
फ़ोन-09968434475

हस्ताक्षर: Bimlesh/Anhad

ShareTweetShare
Anhadkolkata

Anhadkolkata

अनहद कोलकाता में प्रकाशित रचनाओं में प्रस्तुत विचारों से संपादक की सहमति आवश्यक नहीं है. किसी लेख या तस्वीर से आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें। प्रूफ़ आदि में त्रुटियाँ संभव हैं। अगर आप मेल से सूचित करते हैं तो हम आपके आभारी रहेंगे।

Related Posts

के . पी . अनमोल की  ग़ज़लें

के . पी . अनमोल की ग़ज़लें

by Anhadkolkata
May 27, 2023
0

    के. पी. अनमोल हिन्दी ग़ज़ल की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है। अनमोल की गज़लों का संसार धीरे धीरे बड़ा हुआ है और...

हेमंत देवलेकर की कविताएँ

हेमंत देवलेकर की कविताएँ

by Anhadkolkata
May 21, 2023
0

    हेमंत देवलेकर समकालीन कविता के चर्चित हस्ताक्षर हैं । उनकी कविताओं के दायरे को  इसी बात से समझा जा सकता है कि देश की...

सुरेन्द्र प्रजापति की कविताएँ

सुरेन्द्र प्रजापति की कविताएँ

by Anhadkolkata
May 5, 2023
0

सुरेन्द्र प्रजापति सुरेन्द्र की कविताएँ भूख, अभाव और शोषण के दुःख से पैदा हुई हैं - यहाँ मैं जानबूझकर ‘लिखी गई हैं’ नहीं कह रहा क्योंकि...

सरिता सैल की कविताएँ

सरिता सैल की कविताएँ

by Anhadkolkata
May 21, 2023
2

हर वह व्यक्ति जो अपने मन की बात अपनी भाषा में लिखकर लयबद्ध अभिव्यक्त करता है वह कवि होता है। यहाँ ठीक उसी तरह भांति-भांति के...

रेखा चमोली की कविताएँ

रेखा चमोली की कविताएँ

by Anhadkolkata
May 21, 2023
0

  रेखा चमोली की कविताएँ स्थानीय दिखती हुई भी आदमी की संवेदनाओं से जुड़कर इसलिए वैश्विक हो जाती हैं  की वे स्त्री विमर्श के बने बनाये...

Next Post

अग्निशेखर की कविताएं

नील कमल की कविताएं

विमल चंद्र पांडेय की कविताएं

Comments 4

  1. सुन्दर सृजक says:
    11 years ago

    ताकि बचा रहे दमन के दिनों में
    लड़ने का सबसे आसान रास्ता

    सभी कविताओं में एक ताजगी है….पर इसमें विमलेश त्रिपाठी की कविताओं की महक भी शामिल है …. बधाई !

    Reply
  2. Unknown says:
    11 years ago

    विजय के लिए जब विमलेश जी ने कहा कि इनकी कविताओं में आपको नवान्न की महक मिलेगी तो बिल्कुल सही कहा….बहुत ताजगी लिए मासूम इच्छाओं, अवरोधों और प्रतिरोधों को कवि ने बिना किसी अतिरिक्त बौद्धिकता के रख दिया है…..कविताओं की लय और प्रवाह तो देखने लायक है……सचमुच कवि के उज्ज्वल भविष्य के प्रति आशान्वित होना चाहिए……बधाई विजय…..

    Reply
  3. Unknown says:
    11 years ago

    सच में विजय सिंह की कविताओं में बहुत ताजगी है। वे बहुत उम्‍मीद जगाने वाले कवि हैं। बधाई विजय, शुभकामनाएं।

    Reply
  4. neetisha xalxo says:
    11 years ago

    keep it up, vijay ji maja aa gaya. aage bhi naye andaje byaan ko aur aur aur aur sun na chahungi. really wonderful.

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनहद कोलकाता साहित्य और कलाओं की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है। डिजिटल माध्यम में हिंदी में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘अनहद कोलकाता’ का प्रकाशन 2009 से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है। यह पत्रिका लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रगतिशील चेतना के प्रति प्रतिबद्ध है। यह पूर्णतः अव्यवसायिक है। इसे व्यक्तिगत संसाधनों से पिछले 12 वर्षों से लागातार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक इसके 500 से भी अधिक एकल अंक प्रकाशित हो चुके हैं।

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.

No Result
View All Result
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.