• मुखपृष्ठ
  • अनहद के बारे में
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक नियम
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
अनहद
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
No Result
View All Result
अनहद
No Result
View All Result
Home कविता

विनीता परमार की कविताएँ

by Anhadkolkata
June 20, 2022
in कविता, साहित्य
A A
0
Share on FacebookShare on TwitterShare on Telegram

विनीता परमार

विनीता परमार की कविताओं पर पहली बार नजर फेसबुक पर ही गई। खास बात यह लगी कि इन कविताओं में प्रकृति और पर्यावरण की गहरी चिन्ता है।  इस कवि की कविताओं से गुजरते हुए उसका लोक से रिश्ता तो स्पष्ट होता ही है , पर्यावरण को बचाने की बेचैनी भी दिखती है। इस समय जब हिन्दी कविता से प्रकृति धीरे-धीरे गायब हो रही है, विनीता परमार की कविताएं हमें आश्वस्त करती हैं। यह जरूर है कि इस कवि को अभी लंबी दूरी तय करनी है लेकिन उसकी शुरूआत उम्मीद से भरी हुई है। अनहद पर पहली बार हम विनीता की कविताएँ दे रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि आपकी बेवाक प्रतिक्रियाएँ हमें मिलेंगी।


मैं फिर जंगली होना चाहती हूँ
मैं फिर जंगली होना चाहती हूँ
मैं पीपल की छाँव को फिर महसूसना चाहती हूँ 
चाहती हूँ  बरगद की लंबी जड़ें
मुझे अपने में लपेट ले
वह झोपड़ी
और उसके तुलसी का चौड़ा
दीपक ,सिल्वट ,जाँत लेकर
अपने आपको जंगली बनाना चाहती हूँ
मैं लौटना चाहती हूँ आदिम समय में
हरी दूब पे लोटना चाहती हूँ
मैं फिर असभ्य होना चाहती हूँ ।
ग्लोबल वार्मिंग
मेरे फेफड़े  पर
जम गई है समय की काई,
फिसल रहा है खून
जब सांस लेती हूं तब
सांसो में आ जाती हैं
कटे पेड़ों की आत्माएँ,
जब छोड़ती हूं सांस
तो जलने लगती है धरती
पिघलता है बर्फ
पहले सूर्य की किरणें
धरा को छू के लौट जाती थीं
वैश्वीकरण की कुल्हाड़ी पर
अब किरणें सोख लेती हैं धरती
सूर्य और धरती के
रिश्तों की गर्माहट
अब रीत रही है आहिस्ता-आहिस्ता ।
गाँव की सैर
अंकल अबकी गांव जाना तो
बेटे को भी साथ ले जाना ,
उसे ले जाना गेहूं या धान के खेत में
उसे बताना इसकी ही तलाश
मुझे यहाँ से दूर ले गई ।
उसे दिखाना
इन खेतों में छुपा है खजाना,
हल , फावड़ा और बैल जरुर दिखाना
समझ सके तो समझाना
हल की कशिश और किसान की कोशिश ।
उसे बताना सीसीई से तुम व्यर्थ ही डरते हो
सीखो इन किसानों से
जिनकी जिन्दगी रोज़ ही परीक्षा है
रचनात्मक मूल्यांकन में
फ़सलों को लहलहाते देखता है
जब आता है कटने का समय
कब बाढ़,  सूखा या ओला
आ जाये इसका उसे पता ही नहीं
समेकित मूल्यांकन में
कभी-कभी ही अच्छे नंबर पाता
फिर लग जाता
नई परीक्षा की तैयारी में ।
पाई हुई हार को कैसे झेले
वो भी इन किसानों से सीख ले,
उसे जुताई, निकाई, गुराई जरुर दिखाना,
उसे बताना मेहनत से उगाई फ़सल
कितनी प्यारी होती है ।
उसे ले जाना सरसों ,मटर , चना , धनिया के
हरे भरे पौधों के पास
उसे करवाना इन फसलों से संवाद
कितना सुखद और मधुर अहसास ।
उसे ले जाना गरीब से गरीब किसान के पास
जो भूखे पेट रह कर भी
हृदय और आत्मा की बोली नहीं लगवाता
उसे दिखाना कि वेदना से आहत होकर भी
वो किसान ही है जो खुशी के गीत गा लेता है
बस उस किसान के मार्फत उसे मानव जाति का भरोसा बनना सिखाना,
कहना कि किसान एक ऐसा पिता है
जो अपने को कभी आदमी नहीं समझता
दिन-रात की मिहनतसे अपने बेटे को
अच्छा आदमी बनाने में लगा रहता है ।
मेरी ट्रेन
रेल की पटरियों पर
सरपट दौड़ती ट्रेन
पीछे छोड़ती जा रही
बड़े –बड़े  पीपल,बरगद ,नीम को
छुक – छुक की आवाज़                                                                   
सांय – सांय के साथ
छोड़ती जा रही खलिहान और दालान को
दातुन करते बाबा और चाचा को
वोका बोका खेलते राम और श्याम को
वो बतीसी खेलती राधा और शलमा को
गुम हो गई कित कित की आवाज
सीटी के साथ
पटरियां अगर पीछे की ओर भागतीं
तो मै चलाती एक ऐसी ट्रेन
कि जिसमें  छूटता नहीं कुछ भी
घडी बायें से दायें नहीं
दायें से बायें घूमती !
सूखे पत्ते
डाल से गिरे सूखे पत्ते
हवा के झोंके से ऐसे उड़ गये
जैसे इनकी क्या बिसात
स्फुरण से उगे नन्हे पौधे ने
सूखी पत्तियों को बुलाया
कर लो मेरा आलिंगन
मेरी जड़ो को कर दो उर्वरा
बनू मैं भी एक वृक्ष
करूँ मैं सर्वत्र हरा भरा
सूखती शाख को देखकर
लकड़हारे ने कहा
तू तो अब जल जायेगी
वो बोली छोड़ दे मुझे
मैं भी हूँ प्रकृति की सौगात
बन जाऊँगी किसी गिलहरी का घर
जिसका फले फूलेगा परिवार
देख रही हूँ हर रूप में है संचार
आत्मा का हो रहा ऐसा संवाद
जिसमें कोई घबराहट नहीं
कोई बेचैनी नहीं
नाभिक
लहरें उठती हैं
गिरती हैं
छूती हैं किनारे को
कैसी यह लहरों की
अनवरत तपस्या
और केंद्र की चुप्पी
हताश ,पागल,बहका मन
भाग रहा किनारे – किनारे
नाभि से अलग – थलग हो
ढूँढता फिरता पतवार को
‘इलेक्ट्रान‘ भी कहता है
प्रतिक्रिया तो बाहर का खेल है
नाभिक तो सिर्फ तमाशा देखता है
और केन्द्रक
जब टूटता है
तब या तो विध्वंस होता है
या निर्माण ।
                                                                 

*****
नाम – विनीता परमार

Related articles

जयमाला की कविताएँ

शालू शुक्ला की कविताएँ

जन्म- स्थान – छौरादानो (मोतिहारी) पूर्वी चंपारण

शिक्षा – पीएचडी (पर्यावरण विज्ञान),

व्‍यवसाय – शिक्षण

पद – केन्‍द्रीय विद्यालय रामगढ़ (झारखंड) में शिक्षिका के पद पर कार्यरत

रूचि– कविता, आलेख, लेख, निबंध, कहानी लेखन, जीवनमूल्‍य परक साहित्‍य, अध्‍ययन व लेखन ।

विशेष – शोध पत्र एवं (पर्यावरण विज्ञान की किताबे सृजन प्रकाशन (नई दिल्ली) से प्रकाशित ।
                                                                 

हस्ताक्षर: Bimlesh/Anhad

ShareTweetShare
Anhadkolkata

Anhadkolkata

अनहद कोलकाता में प्रकाशित रचनाओं में प्रस्तुत विचारों से संपादक की सहमति आवश्यक नहीं है. किसी लेख या तस्वीर से आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें। प्रूफ़ आदि में त्रुटियाँ संभव हैं। अगर आप मेल से सूचित करते हैं तो हम आपके आभारी रहेंगे।

Related Posts

जयमाला की कविताएँ

जयमाला की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 9, 2025
0

जयमाला जयमाला की कविताएं स्तरीय पत्र - पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहीं हैं। प्रस्तुत कविताओं में स्त्री मन के अन्तर्द्वन्द्व के साथ - साथ गहरी...

शालू शुक्ला की कविताएँ

शालू शुक्ला की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 8, 2025
0

शालू शुक्ला कई बार कविताएँ जब स्वतःस्फूर्त होती हैं तो वे संवेदना में गहरे डूब जाती हैं - हिन्दी कविता या पूरी दुनिया की कविता जहाँ...

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 6, 2025
0

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

ममता जयंत की कविताएँ

ममता जयंत की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 3, 2025
0

ममता जयंत ममता जयंत की कविताओं में सहज जीवन के चित्र हैं जो आकर्षित करते हैं और एक बेहद संभावनाशील कवि के रूप में उन्हें सामने...

चित्रा पंवार की कविताएँ

चित्रा पंवार की कविताएँ

by Anhadkolkata
March 31, 2025
0

चित्रा पंवार चित्रा पंवार  संभावनाशील कवि हैं और इनकी कविताओं से यह आशा बंधती है कि हिन्दी कविता के भविष्य में एक सशक्त स्त्री कलम की...

Next Post

पंखुरी सिन्हा की नई कविताएँ

'दुश्चक्र में स्रष्टा पर विमलेश शर्मा का जरूरी आलेख

अदनान कफ़ील दरवेश की नई कविताएँ

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनहद कोलकाता साहित्य और कलाओं की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है। डिजिटल माध्यम में हिंदी में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘अनहद कोलकाता’ का प्रकाशन 2009 से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है। यह पत्रिका लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रगतिशील चेतना के प्रति प्रतिबद्ध है। यह पूर्णतः अव्यवसायिक है। इसे व्यक्तिगत संसाधनों से पिछले 12 वर्षों से लागातार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक इसके 500 से भी अधिक एकल अंक प्रकाशित हो चुके हैं।

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.

No Result
View All Result
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.