
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक विशेष श्रृंखला के तहत आज प्रस्तुत है मालिनी गौतम की कविताएँ। मालिनी गौतम कविता की दुनिया में एक पहचाना नाम है। उनकी कविताएँ मानवीय संवेदना एवं संबंधों के साथ समय को भी दर्ज करने में सक्षम हैं।
अनहद कोलकाता पर मालिनी गौतम की कविताएँ प्रस्तुत करते हुए हमें खुशी है। आपकी राय का इंतजार तो रहेगा ही।
– संपादक