• मुखपृष्ठ
  • अनहद के बारे में
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक नियम
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
अनहद
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
No Result
View All Result
अनहद
No Result
View All Result
Home समीक्षा

@कल्पना लाइव : एक पाठकीय प्रतिक्रिया – यतीश कुमार

by Anhadkolkata
June 20, 2022
in समीक्षा, साहित्य
A A
0
Share on FacebookShare on TwitterShare on Telegram

Related articles

समीक्षा : इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं

‘एक जीवन अलग से’ पर पल्लवी विनोद की समीक्षा

@कल्पना लाइव :  एक पाठकीय प्रतिक्रिया
यतीश कुमार
‘जाओ …. थोड़ा एकांत उठा लाओ
इन शब्दों को हद में रहने का सलीक़ा तो आये।‘
एक ऐसी लेखिका जो तनहाई को क़लम पकड़ा कर कहती हैं ‘ काली रोशनाई तो तुम्हारे पास है और मैं कोरा काग़ज़ हूँ जो चाहो लिख दो…..‘
कविता की त्वचा पर साँस भरने को नए छिद्र उगे है
‘महावर सी ढ़लती लाख के सुर्ख़ होने की यात्रा‘ जैसे बिंब और रूपक से सजी कविताएँ आपको बिल्कुल ही एक नए सफ़र में ले चलती हैं ।
कविताएँ जिनमें तमाम ज़िक्र हैं – आधी कच्ची-आधी पकी नज़्मों के ताउम्र साँस साथ में लेने को जिसे तनहाई ने सलीक़े से उगाया है – समय के सफ़्हों पर बड़ी की तरह सूखकर किताबों में बदल जाने जैसी है ये कविताएँ।
नदी सा कर दे
इतना उफान भर दे
कि त्रुटियों की काई
जमने ही न पाए मुझमें
हाशिए से… फ़ेहरिस्त तक अपनी कविताओं में ले आती हैं । झील -नदी -समंदर सब स्त्री के रूप हैं जिसकी संरचना उसके अंतर्मन पर रची जा रही है, बड़ी ख़ूबी से कल्पना इसकी विवेचना करती चली जाती हैं।
काश -रिश्तों की भी एक ख़ूबसूरत प्रस्तुति होती जिसमें कई चीज़ें उपयुक्त तरीक़ों से रखा गया है, प्रेम और प्रेमियों को नायाब रूपक देते हुए जोड़ा गया है… सीप और मोती,पर्वत और निश्छल धारा, इंद्रधनुष और उसके रंग, सागर और उसकी लहर, हिरन और उसकी कस्तूरी, पेड़ और उससे लिपटी बेल, किताब और उसमें लिखे शब्द और अंत में ‘तू और तेरी परछाई….‘
शब्दों के आपसी गुफ़्तगू को भी बड़े ही ख़ालिस अंदाज ए बयाँ कर पक्तियों को ख़ूबसूरती से उभारा गया है। कविताएँ मानो लगता है आपस में बतिया रही हैं और पाठक चुपचाप सब सुन रहा है ।
बड़ी आसानी से लिखती हैं –
‘कहाँ रखूँ….
पत्थर सा रख देने वाला प्रेम
मुझमे तो तुम भरे हुए हो
कहाँ धरूँ अबोला प्रेम‘
कल्पना पांडेय

हम तुम की गलियों से निकल शहर की तन्हाई को भी उकेरा है कविता “शहर “ में अपने और तन्हा बहते रिश्तों की अलग अलग अवस्था बतौर दृश्य फ़िल्म के रील की तरह उभरते हैं। “पीले पड़ते रिश्ते “ कविता में एक सुंदर विवेचना कि जहाँ पीली बेलें और ऊँघते हुए रिश्तों में जो संबंध निभाए जा रहे हैं वह मृत त्वचा की तरह साथ बस हैं।रोज़ाना वाले रिश्ते जो चुभते नहीं पर चलते हैं साथ -साथ ।

कई दिन हुए -कविता भी बहुत सुलझी और प्यारी है
एक लय में ताल की तरह जो हर अंतराल पर एक ताली की तरह बज उठती है ।
झील वाली काई
नदी वाली ज़िद
समंदर वाली चाह लिए कल्पना अपने आपको समेटना चाहती है शब्दों में जिससे उन्हें सबसे ज़्यादा प्यार है।
नदी और समंदर से निकल झील में उतरती हैं और कहती हैं –
‘जी करता है
झील हो जाऊँ
उलझन अपनी तह में छुपाऊँ
कुछ घुटन किनारे लगाऊँ
बस शांत हो जाऊँ‘
और फिर थोड़ी दूर पर ही नदियों, झीलों और समंदर से निकल आप विचरने लगते हैं मरुस्थल में जहाँ एहसास बालू हुए जा रहा है। अपने-अपने वजूद को पानी देने की ज़िद में कैक्टस की बाड़ बन गयी है….
और फिर आप लिखती हैं
‘दिन के बाद रात के पीछे भाग रही है ज़िंदगी
ख़्वाबों के ख़ातिर बस जाग रही है ज़िंदगी‘
कल्पना की बड़ी मखमली ख़ूबसूरत प्रारूप को मुकम्मल ख्वाहिशों में आप लिखती हैं –
‘सूरज सज़ा धज़ा तैयार खड़ा रहता है
मेरी मुकम्मल ख्वाइशों की रोशनाई अपने पर मलने को
अब तो मुस्कुरा कल्पना ….कहने को‘
सिफ़र से सफ़र को जोड़ते हुए आप अपने शब्दों के क़ाफ़िलों के साथ आगे बढ़ती है और लिखती हैं
‘अब रात में सूरजमुखी हूँ
और दिन में रात रानी भी
और इन दोनों के बीच
ना जाने क्या क्या‘
क्या ख़ूब लिखा है, ‘कभी दिन की चमक और रात की दमक हटा कर देखना
मेरे चाँद से माथे पर सूरज उगा मिलेगा।‘
व्यक्तित्व का इतना सुंदर विस्तार जिसमें रिश्तों की सलवटों को भष्म कर देने और राख को फूँक में उड़ा देने की शक्ति हो और जहाँ से नई मूर्ति का फिर से गठन हो सके। नया बसंत फिर से उग सके। जहाँ बड़ी ख़ूबसूरत पंक्तियाँ मज़बूती से अपना पक्ष रखती हैं
‘कि अगर मुझे बूझ पाए ….तो ठीक
अगर मुझे देख पाए ……तो ठीक
वर्ना हो सकता है
तुम्हें सिफ़र पर इक और सिफ़र लगा मिलेगा‘
मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास रखा है की फ़ील लिए एक बहुत ही संवेदनशील कविता है –

‘अजनबी दुःख
जहाँ पूछती है
बताओ क्या ये आसान है??
जाना भी और रुके रहना भी…..‘
टहलते-टहलते अमृता-इमरोज -साहिर के बीच से गुज़र जाती हैं कुछ हिस्से समेट कर वहीं पसार देती है और लिख देती हैं
सहज से…..पर कितने कठिन
प्रेम प्रवाह से अचानक हटकर एक दाँव लिख देती हैं
ममता बरसाती हुई बेटियों की स्थिति को और मज़बूती से सामने रखते हुए कि
ये कैसे घरौंदे रख छोड़े हैं हमने बेटियों वाले
जिसमें दर तो था ही नहीं कभी
कुछ खिड़कियाँ थी
वो भी अंदर से बंद होने वाली
साँस एक तरफ़ा कब तक ज़िंदा रखेगी
अब तो दाँव खेलना होगा
आख़िरी वाला …….
लाल दुःख एक बहुत ही संवेदनशील कविता है
रंग फूल दुःख सिंदूर श्रिंगार सब को धागे में समेटकर गुथे हुए इस माले में ख़ुशबू नहीं दर्द की चिंगारी और जलने का दुर्गन्ध मिलता है।बहुत बेबाक़ी से एक विचित्र इंतिहान का ज़िक्र है जिसका सीधा सम्बन्ध सुर्ख़ रंग से है
बहुत सफ़ाई से आप कहती हैं
‘पीला टूटा सीप हो गए हो तुम
पर
अब भी चमकती हुई मोती हूँ मैं‘
प्रेम की ओस से दावानल रचने का हुनर है आपकी लेखनी में है
और आप लिख देती हैं
‘स्त्री तुम लिखने लगी
तभी चुभने भी लगी‘
यलगार हो…
रूमानी अग्नि से यलगार की बात करती हुई आगे बढ़ जाती हैं
और आगे सफ़र करती हुई कहती हैं
‘कभी आना चाहो मुझ तलक तो इसी रास्ते आना
और सुनो … हम नाम की तख़्ती ढूँढना
जल्दी पहुँचोगे
सुकून से आना … मुझे शॉर्टकट्स और रैश ड्राइविंग से चिढ़ है…..‘
वाह! मज़ा आ जाता है जब कोई ऐसे सफ़र पर साथ ले चले । ये कविताओं का सफ़र है कल्पना की जो बार बार यथार्थ पर पटक देती है पर सफ़र को लुभावनी रखती है।
चौकोर सूरज
कमाल की कविता
ज़्यादा लिखूँगा तो उसकी पकीज़गी को उकेरना होगा । पाठकों को बस पढ़ने की सलाह दे रहा हूँ
पाश और जाल का अंतर
तैरते शब्दों को असहज कर देगा..
पंक्तियाँ ख़ुद अपना पक्ष रखती है
और अंत में एक सलाह कुछ दुहराव से एकरसता पैदा होती है तो लेखिका इस ओर ध्यान दें।एक दो कविताओं को छोड़ विषय वस्तु प्रेम ,सम्बन्ध और डायरी जैसी है, आशा है इस अगली बार विषय में भी विविधता रहेगी हालाँकि जो भी विषय चुना है उसे ईमानदारी से निभाया है आपने ।
अहसास की परतें खोलती कविताओं का जमावड़ा बन बैठा है ये संग्रह ।एक निर्मलता है जो अब तक कुंठित शब्दों की प्रदूषण से बचा हुआ है ।भगवान, आपको शब्दों के कुपोषण और आज के भारत का वातावरण में फैले वाग्जाल प्रदूषण से बचाए रखे ताकी आप आगे भी ऐसी ही प्रवाह बरक़रार रखे।
शुभकामनाओं के साथ ..
पुस्तकः @ कल्पना लाइव/ कल्पना पाण्डेय/एपीन पब्लिकेशन
यतीश कुमार
समीक्षक पेशे से रेलवे की एक कंपनी में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और कोलकाता की साहित्यिक-सांस्कृतिक संस्था नीलांबर के वर्तमान अध्यक्ष हैं।
एक सचेत पाठक होने के साथ ही वे उदीयमान युवा कवि भी हैं।

हस्ताक्षर: Bimlesh/Anhad

ShareTweetShare
Anhadkolkata

Anhadkolkata

अनहद कोलकाता में प्रकाशित रचनाओं में प्रस्तुत विचारों से संपादक की सहमति आवश्यक नहीं है. किसी लेख या तस्वीर से आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें। प्रूफ़ आदि में त्रुटियाँ संभव हैं। अगर आप मेल से सूचित करते हैं तो हम आपके आभारी रहेंगे।

Related Posts

समीक्षा : इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं

समीक्षा : इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं

by Anhadkolkata
May 4, 2024
0

    आधुनिक हिंदी कविता को समृद्ध करती कविताएँ  राम पांडेय  इक्कीसवीं सदी के बीते दो दशकों में अपनी अलग पहचान बनाने वाले युवा कवियों में...

‘एक जीवन अलग से’  पर पल्लवी विनोद की समीक्षा

‘एक जीवन अलग से’ पर पल्लवी विनोद की समीक्षा

by Anhadkolkata
July 19, 2023
0

पल्लवी विनोद  एक लंबे समय से विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं के माध्यम से अपने सुचिन्तन के द्वारा अलग -अलग रचनाकारों के लेखन पर अपनी कलम चलाती  रहीं...

ज्ञान प्रकाश पाण्डे की ग़ज़लें

ज्ञानप्रकाश पाण्डेय का लेख

by Anhadkolkata
April 22, 2023
0

ज्ञान प्रकाश पाण्डे की ग़ज़लें एक ओर स्मृतियों की मिट्टी में धँसी हुई  हैं तो दूसरी ओर  वर्तमान समय की नब्ज पर उंगली भी रखतीं है।...

अर्चना लार्क की सात कविताएँ

अर्चना लार्क की सात कविताएँ

by Anhadkolkata
June 24, 2022
4

अर्चना लार्क की कविताएँ यत्र-तत्र देखता आया हूँ और उनके अंदर कवित्व की संभावनाओं को भी महसूस किया है लेकिन इधर की उनकी कुछ कविताओं को पढ़कर लगा...

नेहा नरूका की पाँच कविताएँ

नेहा नरूका की पाँच कविताएँ

by Anhadkolkata
June 24, 2022
4

नेहा नरूका समकालीन हिन्दी कविता को लेकर मेरे मन में कभी निराशा का भाव नहीं आय़ा। यह इसलिए है कि तमाम जुमलेबाज और पहेलीबाज कविताओं के...

Next Post

साहित्यिक पत्रिका सम्मेलन: एक रिपोर्ट

महाकवि त्रिलोचन पर कुमार अनिल

सुशांत सुप्रिय की नई कविताएँ

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनहद कोलकाता साहित्य और कलाओं की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है। डिजिटल माध्यम में हिंदी में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘अनहद कोलकाता’ का प्रकाशन 2009 से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है। यह पत्रिका लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रगतिशील चेतना के प्रति प्रतिबद्ध है। यह पूर्णतः अव्यवसायिक है। इसे व्यक्तिगत संसाधनों से पिछले 12 वर्षों से लागातार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक इसके 500 से भी अधिक एकल अंक प्रकाशित हो चुके हैं।

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.

No Result
View All Result
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.