• मुखपृष्ठ
  • अनहद के बारे में
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक नियम
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
अनहद
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
No Result
View All Result
अनहद
No Result
View All Result
Home कविता

आनंद गुप्ता की कविताएँ पहली बार अनहद पर।

by Anhadkolkata
June 25, 2022
in कविता, साहित्य
A A
6
Share on FacebookShare on TwitterShare on Telegram

आनंद गुप्ता

 बहुत पहले आनंद गुप्ता की कविताएँ पढ़ने-सुनने को मिली थीं। करीब 15 साल पहले की बात होगी जब आनंद कविताएँ लिखने की शुरूआत कर रहे थे और हमें लग रहा था कि हमारा एक और साथी तैयार हो रहा है। लेकिन कुछ दिनों की सक्रियता के बाद आनंद कहीं गुम हो गए। घर-परिवार की जिम्मेवारियों ने उन्हें इस कदर जकड़ा कि लिखना लगभग छूट ही गया। यदाकदा किसी कार्यक्रम में उनसे मुलाकात होती तो मैं कहता – लिखिए भाई, वापिस आइए। हमें आपकी जरूरत है। और आनंद सिर्फ मुस्कुरा कर रह जाते।
बेहद चुप रहने वाला यह यह दोस्त लगभग एक दशक बाद फिर से कविता की दुनिया में सक्रिय हुआ है। उम्मीद जगाती कविताएँ लिखी हैं इन दिनों। हम आनंद की वापसी का स्वागत करते हुए उनकी कुछ कविताएँ यहाँ पढ़ रहे हैं।
उम्मीद है कि हमें आपकी बेवाक प्रतिक्रियाएं प्राप्त होंगी।
प्रेम में पड़ी लड़की
वह सारी रात आकाश बुहारती रही
उसका दुपट्टा तारों से भर गया
टेढ़े चाँद को तो उसने
अपने जूड़े मे खोंस लिया
खिलखिलाती हुई वह
रात भर हरसिंगार–सी झरी
नदी के पास
वह नदी के साथ बहती रही
इच्छाओं के झरने तले
नहाती रही खूब–खूब
बादलों पर चढ़कर
वह काट आई आकाश के चक्कर
बारिश की बूँदों को तो सुंदर सपने की तरह
उसने अपनी आँखों में भर लिया
आईने में उसे अपना चेहरा
आज सा सुंदर कभी नहीं लगा
उसके हृदय के सारे बंद पन्ने खुलकर
सेमल के फाहे की तरह हवा में उड़ने लगे
रोटियाँ सेंकती हुई
कई बार जले उसके हाथ
उसने आज
आग से लड़ना सीख लिया।
मैं कैसे गाऊँ वसंत गीत
पेड़ों की डालियों पर
गुलजार है नये पत्ते
पलाश के फूल दिपदिपाते
कोयल की कूक से
हवा में घुल रहा वसंत
मंजरियों से भर गये हैं
आम के पेड़
चिड़िया गाती वसंत राग
फुदकती है डाल दर डाल
महुए की मदमाती गंध से
झूमती हवा में
घुल रही है चैती-फगुआ के गीत
ऐसे ही एक वसंत में
मैंने तुम्हारे माथे पर टाँक दिया था
प्रेम का पहला चुंबन
तुम्हारे चेहरे पर खिल उठा था वसंत
पर आज न जाने क्यूँ
मेरे लिए वसंत एक शब्द मात्र है
जैसे मैं लिखता हूँ दुख
जैसे मैं लिखता हूँ उदासी
वसंत के सारे गीत
आनंद की जगह शोर पैदा करते हैं
मैं कैसे गाऊँ वसंत गीत
कि मैं देखता हूँ
एक जूट मजदूर की उम्मीद
हर रोज दम तोड़ती है
चिमनियाँ  अब नहीं उगलती धुँआ
कि पैंतीस वसंत पार कर चुकी चंपा को
आज भी अपने जीवन में वसंत का है इंतजार
कि एक बूढ़े किसान की आँखों से
कब का गुम हो गया है जो वसंत
किसी धन्ना सेठ की तिजोरी में बंद पड़ा है
कि अपराधीगण अब धड़ाधड़
लेने लगे हमारे भाग्य का फैसलें
कि बजट की तमाम घोषणाओं के बावजूद
अपने बुरे दिनों के जाने की
कोई सूरत उन्हें नजर नहीं आती
कि एक भूखा कमजोर बच्चा
हर रोज मेरे सपने में लड़खड़ाता गिर पड़ता है
कि एक लड़की जिसके तन पर
अभी-अभी वसंत ने दी थी दस्तक
पवित्र कलश से
शौचालय की बाल्टी में तब्दील कर दी जाती है
मैं कैसे गाऊँ वसंत गीत
मेरी उमंग पर भारी है मेरी शर्म
मैं जानता हूँ
कि मेरे कागज काले करने से
कुछ नहीं बदलेगा
मैं एक मजदूर के कानों में
खड़खड़ाती मशीनों की आवाज बन
बजना चाहता हूँ
मैं एक किसान के सपने में
घनघोर बादल सा गड़गड़ाड़ाना चाहता हूँ
मैं किसी चम्पा की नींद में
वसंत के फूल सा खिलना चाहता हूँ
मैं किसी भूखे बच्चे के मुख में
निवाला बन पड़ना चाहता हूँ
मैं किसी मजलूम की
हवा में लहराती मुट्ठी बनना चाहता हूँ
अभी
मैं कैसे गाऊँ वसंत गीत
मेरी उमंग पर भारी है मेरी शर्म
वसंत एक उम्मीद का नाम है
उम्मीद
एक नवजात चिड़ियाँ की आँखों में बसा
खुले आकाश की पहली उड़ान है
हर पतझड़ के बाद
खिलखिलाते वसंत का आगमन
एक उम्मीद लिए आती है
आम के पेड़ों पर लदी मंजरियाँ
डालियों पर छाये
पलाश, सेमल और कचनार
तेज धूप में
बहादुर सैनिक की तरह डटा
दुपहरिया का फूल
कटे पेड़ की ठूँठ पर सिर उठाए
ताजे टटके पत्ते
एक उम्मीद की तरह उग आते हैं
उम्मीद एक नाविक की आँखों में
कलकल बहती नदी है
तुफानी रातों में समुद्र को
राह दिखाता आकाशदीप
धरती की आँखों पर आकार लेता
सबसे सुंदर सपना
वसंत एक उम्मीद का नाम है
इस वक्त धरती
उम्मीद से कितनी हरी-भरी लग रही है।
तुम्हारी आँखों में उतर आया है चाँद
आज की रात चाँदनी से नहाई हुई है
तालाब में बैठा चाँद
तरंगों के साथ अठखेलियाँ करता
हमें टुकुर-टुकुर निहारता है
बगीचे में खिला हरसिंगार
सीधे तुम्हारी नींद से झरता हुआ
मेरी आँखों पर बरस रहा है
तुम्हारी साँसों से बहती फागुनी बयार
मेरे गालों को छूती साँसों में घुलती है
मेरे अंदर महक उठते है कचनार
आज की रात
आकाश हमारा बिस्तर है
हम पूरे ब्रह्मांड को मापने निकले
आकाश गंगा में भटकते दो नक्षत्र
हम आकाश पर घुमड़ते
बरसने को आतुर बादल के दो टुकड़े
भींगेंगे आज साथ-साथ
सुनो प्रिये!
तुम्हारी आँखों में उतर आया है चाँद
चाँदनी से नहायी
मेरे बिस्तर पर पड़े आकाश को बाँहों में थामे
जी भर प्यार करूँगा
टाँक दूँगा चाँद पर असंख्य चुम्बन।
नई किताब की गंध
अभी–अभी खोली है नई किताब
और भक्क से आई सुवासित गंध ने
किया है मेरा स्वागत।
नई किताब की गंध में
मैं अक्षरों की सुगंध
महसूस कर पा रहा हूँ कहीं भीतर
उन विचारों की सुगंध भी
जो इन अक्षरों के भीतर कहीं दबी पड़ी है।
नई किताब की गंध में
उम्र के तपे दिनों
स्याह रातों की सुगंध है
और कुछ अधूरे सपनो की भी।
नई किताब की गंध में
उस आदमी के पसीने की सुगंध है
जिनके हाथों ने टांके हैं अक्षर।
नई किताब की गंध में
शामिल है एक कटे हुए पेड़ की घायल इच्छाएँ
एक चिड़ियाँ का उजड़ा हुआ आशियाना
और किसी बच्चे के
स्मृतियों में गुम गए बचपन की गंध।
अभी–अभी खोली है नई किताब
मैं विचारों के साथ–साथ
एक पेड़, एक चिड़ियाँ,
कुछ अधूरे सपनों, छूटी स्मृतियों
और पन्नों पर अक्षर टाँकते
दो हाथों की कहानी पढ़ रहा हूँ।
      **      
आनंद  गुप्ता
जन्म-19 जुलाई 1976, कोलकाता
शिक्षा– कलकत्ता विश्वविद्यालय से हिन्दी साहित्य मेंस्नातकोत्तर
प्रकाशन–वागर्थ, परिकथा, कादम्बिनी, जनसत्ता, इरा, अनहद (कोलकाता), बाखली एवं  कुछ अन्य पत्रिकाओं में कविताएं प्रकाशित।कुछ कहानियाँ एवं आलेख भी प्रकाशित।
आकाशवाणी कोलकाता केंद्र से कविताएं प्रसारित।
सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन द्वारा कविता नवलेखन के लिए शिखर सम्मान।
कविता केन्द्रित अनियतकालीन पत्रिका ‘सृजन प्रवाह‘ में संपादन सहयोग।
सम्प्रति– पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित विद्यालय में अध्यापन।
पता– गली नं -18, मकान सं– 2/1, मानिक पीर, पो. – कांकिनारा, जिला– उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल-743126
मोबाइल नं – 09339487500

हस्ताक्षर: Bimlesh/Anhad

Related articles

रेखा चमोली की कविताएं

ज्ञान प्रकाश पाण्डे की ग़ज़लें

ShareTweetShare
Anhadkolkata

Anhadkolkata

अनहद कोलकाता में प्रकाशित रचनाओं में प्रस्तुत विचारों से संपादक की सहमति आवश्यक नहीं है. किसी लेख या तस्वीर से आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें। प्रूफ़ आदि में त्रुटियाँ संभव हैं। अगर आप मेल से सूचित करते हैं तो हम आपके आभारी रहेंगे।

Related Posts

रेखा चमोली की कविताएं

रेखा चमोली की कविताएं

by Anhadkolkata
March 11, 2023
0

  रेखा चमोली की कविताएं स्थानीय दिखती हुई भी आदमी की संवेदनाओं से जुड़कर इसलिए वैश्विक हो जाती हैं  की वे स्त्री विमर्श के बने बनाये...

ज्ञान प्रकाश पाण्डे की ग़ज़लें

ज्ञान प्रकाश पाण्डे की ग़ज़लें

by Anhadkolkata
March 17, 2023
0

ज्ञान प्रकाश पाण्डे     ज्ञान प्रकाश पाण्डे की ग़ज़लें एक ओर स्मृतियों की मिट्टी में धँसी हुई  हैं तो दूसरी ओर  वर्तमान समय की नब्ज...

विवेक चतुर्वेदी की कविताएँ

विवेक चतुर्वेदी की कविताएँ

by Anhadkolkata
December 3, 2022
0

विवेक चतुर्वेदी     विवेक चतुर्वेदी हमारे समय के महत्वपूर्ण युवा कवि हैं। न केवल कवि बल्कि एक एक्टिविस्ट भी जो अपनी कविताओं में समय, संबंधों...

ललन चतुर्वेदी की शीर्षकहीन व अन्य कविताएं

by Anhadkolkata
February 4, 2023
0

ललन चतुर्वेदी कविता के बारे में एक आग्रह मेरा शुरू से ही रहा है कि रचनाकार का मन कुम्हार  के आंवे की तरह होता है –...

विभावरी का चित्र-कविता कोलाज़

विभावरी का चित्र-कविता कोलाज़

by Anhadkolkata
August 20, 2022
0

  विभावरी विभावरी की समझ और  संवेदनशीलता से बहुत पुराना परिचय रहा है उन्होंने समय-समय पर अपने लेखन से हिन्दी की दुनिया को सार्थक-समृद्ध किया है।...

Next Post

मिथिलेश कुमार राय की कुछ नई कविताएँ

हेमन्त देवलेकर की कविताएँ

विहाग वैभव की नई कविताएँ

Comments 6

  1. Pooja Singh says:
    6 years ago

    बेहतरीन कविताए हैं सबसे प्यारा लगा मै कैसे गाउँ वसन्त गीत खास कर ये लाईने—कि एक लड़की जिसके तन पर
    अभी-अभी वसंत ने
    दी थी दस्तक
    पवित्र कलश से
    शौचालय की बाल्टी में
    तब्दील कर दी जाती है….

    Reply
  2. Anand Gupta says:
    6 years ago

    आप जैसे मित्रों का स्नेह और उत्साहवर्द्धन ही है कि कविता की दुनिया में फिर से वापस लौटा पाया।आभार।��

    Reply
  3. Swapnil Srivastava says:
    6 years ago

    सभी कविताये अच्छी हैं ।प्रेम में पड़ी हुई लड़की.b बसन्त एक उम्मीद का नाम है ।
    विशेष रूप पसंद आई । आनन्द को बधाई

    Reply
  4. Swapnil Srivastava says:
    6 years ago

    सभी कविताये अच्छी हैं ।प्रेम में पड़ी हुई लड़की.b बसन्त एक उम्मीद का नाम है ।
    विशेष रूप पसंद आई । आनन्द को बधाई

    Reply
  5. Anand Gupta says:
    6 years ago

    आभार।

    Reply
  6. Anand Gupta says:
    6 years ago

    आभार।

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनहद कोलकाता साहित्य और कलाओं की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है। डिजिटल माध्यम में हिंदी में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘अनहद कोलकाता’ का प्रकाशन 2009 से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है। यह पत्रिका लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रगतिशील चेतना के प्रति प्रतिबद्ध है। यह पूर्णतः अव्यवसायिक है। इसे व्यक्तिगत संसाधनों से पिछले 12 वर्षों से लागातार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक इसके 500 से भी अधिक एकल अंक प्रकाशित हो चुके हैं।

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.

No Result
View All Result
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.