• मुखपृष्ठ
  • अनहद के बारे में
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक नियम
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
अनहद
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
No Result
View All Result
अनहद
No Result
View All Result
Home कविता

धर्मेन्द्र राय की कविताएँ

by Anhadkolkata
June 25, 2022
in कविता, साहित्य
A A
0
Share on FacebookShare on TwitterShare on Telegram
1. उदासी  

राजू ! बहुत उदास है
इसलिए नहीं कि –
उसकी प्रेमिका ने छोड़ दिया है उसे !
दुत्कार दिया है उसके
दस सालों के प्यार को
यह कहते हुए कि —
क्या है तुम्हारे पास ?
राजू ! उदास है इसलिए कि
नहीं है उसके पास एक रुपया भी
उस बच्चे को देने के लिए जो ,
हर रोज सुबह 10.25 की
डाउन कल्यानी – सियालदह लोकल के
तीन नंबर कम्पार्टमेंट के
पहली गेट के पहले सीट के सामने
हाथ फैलाये कहता है—–
“भैया एक रुपया दे दो
सुबह से कुछ नहीं खाया है!”
राजू देखता है उस बच्चे में
अपने छोटे भाई को
और चिंतित हो जाता है
उसके भविष्य को लेकर
उसे पूरे परिवार का भविष्य
अंधकारमय लगने लगता है !
बीमार माँ की दवाई
बहन की शादी
छोटे भाई की पढाई
और
साथ में बेरोजगारी ………
एक साथ इतनी सारी चिंताओं का बोझ
अन्दर ही अन्दर
तोड़ देता है उसे !
राजू !
अपनी उदासी और चिंताओं को
 बगल की सीट पर बैठे
व्यक्ति के हाथों में पड़े न्यूज़ पेपर के
शब्दों में उड़ेल देता है /
लेकिन ,
उसकी उदासी और चिंताओं का उफान
उस समय और बढ़ जाता है
जब वह पढता है कि ——-
“श्यामा की बहन की अस्मत लुट ली गई
बीच बाजार में !
और इस कुकर्म पर कोई कारवाई करने के बजाय  
तथाकथित सांसद संसद में उस लुटी हुई
अस्मत को और तार-तार करते नजर आये !
साथ ही ,
उड़ाकर गरीबी का मजाक ये लोग’
पांच रूपये में भर देते हैं गरीब का पेट
अपने ही खेलते हैं  
करोड़ो में
और ‘करोड़ों’ के जोवन से !”
इतना पढ़ते ही राजू की आँखों से
ढुलक आएँ आंसू
वह फ़ेंक देता है न्यूज़ पेपर को
ट्रेन की खिड़की से बाहर
और
एक गंभीर उदासी और चिंताओं की लकीरों के साथ
देखता रहता है उस बच्चे को
जो एक –एक करके सबके सामने
हाथ फैलाये मांगता है भीख
और
राजू की आँखों में घूमता रहता है
छोटे भाई का चेहरा !
2. बंद खिड़की से रौशनी नहीं आती

मेरे घर से महज़ कुछ दूरी पर
एक दो मंजिला मकान है
उस मकान में एक साँवली…पर
खुबसूरत , बहुत खुबसूरत लड़की रहती थी
जो,अक्सर अपनी खिड़की से बाहर
देखा करती थी आते – जाते लोगों को /
मैं जब भी गुजरता
कुछ देर ठहर जाता वहाँ  
और देखता रहता उसे !
खिड़की से टकटकी लगाये वह
देखती मुझे और
मुस्कुरा देती थोड़ा /
एक दिन यूँ ही
टकटकी लगाये देख रही थी वह
मुझे और मैं उसे /
पता नहीं कब मैं
खिड़की को लांघते हुए
उसकी आँखों में प्रवेश कर गया /
जहाँ एक विशाल समुद्र था
जिसमें अनगिनत छोटी – बड़ी मछलियाँ
गोते लगा रही थी इधर से उधर /
उन मछलियों में एक सबसे छोटी मछली थी जो ,
दुबककर बैठी थी एक कोने में /
शायद ! तबियत ख़राब थी उसकी
पूछने पर उसने बताया —–
“ मेरा नाम ‘ सपना ’ है
और अब मैं मर रही हूँ धीरे – धीरे
और तुम चले जाओ यहाँ से
वरना, मारे जाओगें बेवजह
क्यों कि,
इस समुद्र का पानी अब
बहुत खरा हो चुका है
इतना कि गलने लगी हैं हड्डियाँ !”
मैं डरते और काँपते हुए  
ज्यों ही उसकी आँखों से बाहर निकला
तो पाया खिड़की बंद थी /
कई दिनों तक मैंने
खिड़की की तरफ नहीं देखा और
जब भी देखा
खिड़की को बंद पाया /
आज सुबह जब मैं  
वहाँ से गुजर रहा था
तो पाया कि
खिड़की अब भी बंद है  
पर,
लोगों की एक भीड़ इक्कठी थी
उस घर के सामने ,
साथ में पुलिस भी और
घर के अंदर से आती हुई दुर्गन्ध
मानों चीख चीख कर कह रही हो कि –
‘सपना अब मर चुकी है !
‘उसके’ और उसके ‘सपनो’ के मरने की खबर
फैल चुकी थी पूरे ब्रह्माण्ड में !’
पर ,
मैं अविश्वास के साथ  विस्मय से खड़ा था
पुलिस ने बताया—–
“इस घर में जो लड़की थी उसका नाम सपना था
और अब वह मर चुकी है पर,
मृत्यु का कारण पता नहीं चला है ,
यह भी नहीं कि यह
हत्या है या आत्म – हत्या !
बस एक डायरी मिली है जिसमें लिखा है —–
‘बंद खिड़की से रोशनी नहीं आती’ ! ”
और
आज समझ पाया उसके अक्सर
खिड़की से बाहर देखने
और मुस्कुराने का राज—
“वह ढूढ रही थी….. ‘रोशनी’ को
तलाश रही थी…..’अपनों’ को
अन्दर से बाहर की ओर !
वह जीना चाहती थी …
हाईटेक सिटी के बंद गली के
दो मंजिले मकान में नहीं
बल्कि…..
अपनों के साथ
खुले आकाश के नीचे……… !!”
3. गाँव

बचपन में जब भी मैं बाबुजी के साथ
अपने गाँव जाता तो ,
मरैया चाचा हो,बंशी दादा , झगरुआ की माई हो या फिर बैल-गाड़ी वाले बाबा ……सब
बहुत दुलार करते थे !
कोई मकई का लावा खिलाता तो ,
कोई धान की खोई ………..
दूध-दही नहीं खाने पर डांटते भी थे सभी लोग !
याद है मुझे
पौष , माघ , फागुन में लहलहाते
गेंहू और सरसों के वे खेत
जिनकी क्यारियों के बीच छुपंछुपाई का खेल खेलता गाँव के बच्चो के साथ /
वैशाख और जेष्ठ की तेज दुपहरी में
गाँव के सभी बच्चे और बूढ़े इक्कठा होते
आम की गछवारी में !
बड़ा मज़ा आता हमें
आम की गछ्वारी में …
कबड्डी और गुल्ली डंडा खेलते ,
खेल खेल में लड़ भी जाते हम एक दूसरे से!
याद है मुझे —
एकबार खेल खेल में मार दिया था मैंने
गाँव के एक बच्चे को तब
बहुत मार पड़ी माँ के हाथों,
बहुत डांटा था बाबुजी ने मुझे /
आज कई बरस बाद गाँव जाना हुआ
वहाँ पहुँचने पर ऐसा लगा मानों
किसी अपरिचित जगह आ गया हूँ …….
गाँव अब गाँव नहीं था
न मरैया चाचा थे ,
न बंशी दादा और
न ही बैल-गाड़ी वाले बाबा ही!
कोई परिचित चेहरा नहीं था
सब लोग खो गये थे कहीं एक-एक करके
और जो थे ! नहीं पहचानते थे मुझे /
आम की गछ्वारी भी अब उजड़ चुकी थी
और खड़ा हो गया था वहाँ
कंक्रीट का मकान /
अब कुछ भी परिचित नहीं बचा
सब परिचित चेहरे तब्दील हो चुके थे
अपरिचित चेहरों में /
पूरे गाँव में बस बचा था तो सिर्फ
एक ही टुटा-फुटा परिचत मिट्टी का
वह पुराना घर
जिसकी चौखट पर बैठ
पंचानबे बरस की अर्द्धनंग बूढी ‘दुलरिया दादी’
अभी भी कर रही है इंतजार वर्षो से
अपने परदेशी बेटो के घर लौटने का !
गाँव ! गाँव नहीं रहा ,
गाँव के घर
अब
तब्दिल हो चुके है अपरिचित मकानों में !!!
4. समय-चक्र 

एक दिन
यूँ ही उदास बैठा
मन में कुछ जोड़-घटा रहा था कि
अचानक भूत,वर्तमान, और भविष्य
मेरे सामने आ कर बैठ गएँ  
और
घंटों लड़ते रहे एक-दुसरे से !
वर्तमान ने हुंकार भरते हुए कहा—
“मैं ‘वर्तमान’ हूँ और
तुम दोनों
मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते!”
वर्तमान की बात सुन, तंज कसते हुए
भविष्य ने कहा —
“उड़ लो तुम्हें जितना उड़ना है
मैं ‘भविष्य’ आनेवाला हूँ
किसी को नहीं छोडूंगा !”
वर्तमान और भविष्य की बातों को
सुनते हुए अंत में
भूत ने कहा —–
“क्यूँ झगड़ते हो आपस में तुम दोनों मेरी सुनो
मैं ‘भूत’—-
अमर-शेष हूँ …….
कभी किसी का पीछा नहीं छोड़ता ! ”


5. जीवन की कविता

एक लम्बे अन्तराल के बाद आज
मैंने कलम उठाई
और लिख डाला एक ‘शब्द’
पूरा किया एक ‘वाक्य’
फिर भी ,
अधूरी रह गई मेरी कविता !
कभी-कभी कितना मुश्किल
हो जाता है एक भी ‘शब्द’ लिखना
पूरा करना – एक वाक्य !
और ,
अधूरी रह जाती है कविता
समय की चक्की में पिसते
जिंदगी के जद्दो जहद के बीच /
जीवन और कविता के बीच
समय के ऊपर अपनी पैठ बना लेना
बड़ा ही साहसिक कार्य है —
बशर्ते यह कि —
कहीं कुछ छुट न जाये /
और
पूरी हो सके कविता और
कविता के साथ जीवन /
बहरहाल , अधूरी है —
जीवन की कविता
और
बड़ा ही दुष्कर कार्य है
जीवन की अधूरी कविता को पूरा करना !!!!


6. याद तुम्हारी आई 
——————-

जब – जब हुआ अकेला मै तो
याद तुम्हारी आई /
जीवन के हर कदम पर
साथ देना तुम्हारा
जब भी टुटा अन्दर से
तुमने दिया सहारा
हर पल मेरी सांसों में तुम ही तुम समाई /
जब -जब हुआ अकेला मैं तो
याद तुम्हारी आई /
आज हो दूर देश कहीं
घिरी ही सौन्दर्य परियों के बीच
आनंदमय है जीवन तुम्हारा /
होकर विकल विलखता मैं
तरस रहा तुम्हारी एक मुस्कान को
देखो कैसी काली घटा मेरे
जीवन को घेरने आई /
जब – जब हुआ अकेला मै तो
याद तुम्हारी आई /
याद है तुम्हें चांदनी रात में
हमने की थी चंद बातें
थमा था एक दूजे का हाथ
खाई थी कसमें /
फर्श से अर्श तक पहुँचाया तुमने मेरे नाम को
छोड़ अकेला मुझे तुम
चली गई दूर देश कहीं /
याद में तुम्हारी तड़प रहा मैं
दिल में विकल वेदना छाई
फिर से आ जाओ मेरे पास तुम
नहीं करता कोई तुम्हारी भरपाई /
जब – जब हुआ अकेला मै तो
याद तुम्हारी आई ////


7.  प्रेम और शतरंज

१
प्रेम जीवन है और
जीवन शतरंज का खेल …,
हम – आप इसके मोहरे !

जो कुछ भी हो –
चलनी पड़ती है टेढ़ी ही चाल वरना ,
न तो जीत पायेंगें प्रेम
और
न ही खेल शतरंज का !
——————–

२   
जब उतरा जीवन के मैदान में
खेल शुरू था !

सबने चल दी थी अपनी अपनी चाल
और जब आई मेरी बारी
पहली ही चाल  में ..
मात दिया तुम्हारे वजीर को ,
दूसरी चाल में
 
मारा गया तुम्हारा दबंग सिपाही …

कि मेरा जीतना लगभग तय था कि
तुमने चल दी प्रेम की चाल
और मै एक बार फिर हर गया
जीतने से पहले !
 

 ———

धर्मेन्द्र राय
पता – रेलवे क्वाटर न.- 1075 / A
पांचवा रास्ता , फोरमैन कॉलोनी
पोस्ट – काँचरापाडा, उत्तर 24 परगना
पश्चिम बंगाल -743145
जन्मतिथि – 02/01/ 1988
शिक्षा – स्नातकोत्तर (हिंदी)
मोबाइल न० – 9433286875 / 9339441626
‘
  

हस्ताक्षर: Bimlesh/Anhad

Related articles

रेखा चमोली की कविताएं

ज्ञान प्रकाश पाण्डे की ग़ज़लें

ShareTweetShare
Anhadkolkata

Anhadkolkata

अनहद कोलकाता में प्रकाशित रचनाओं में प्रस्तुत विचारों से संपादक की सहमति आवश्यक नहीं है. किसी लेख या तस्वीर से आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें। प्रूफ़ आदि में त्रुटियाँ संभव हैं। अगर आप मेल से सूचित करते हैं तो हम आपके आभारी रहेंगे।

Related Posts

रेखा चमोली की कविताएं

रेखा चमोली की कविताएं

by Anhadkolkata
March 11, 2023
0

  रेखा चमोली की कविताएं स्थानीय दिखती हुई भी आदमी की संवेदनाओं से जुड़कर इसलिए वैश्विक हो जाती हैं  की वे स्त्री विमर्श के बने बनाये...

ज्ञान प्रकाश पाण्डे की ग़ज़लें

ज्ञान प्रकाश पाण्डे की ग़ज़लें

by Anhadkolkata
March 17, 2023
0

ज्ञान प्रकाश पाण्डे     ज्ञान प्रकाश पाण्डे की ग़ज़लें एक ओर स्मृतियों की मिट्टी में धँसी हुई  हैं तो दूसरी ओर  वर्तमान समय की नब्ज...

विवेक चतुर्वेदी की कविताएँ

विवेक चतुर्वेदी की कविताएँ

by Anhadkolkata
December 3, 2022
0

विवेक चतुर्वेदी     विवेक चतुर्वेदी हमारे समय के महत्वपूर्ण युवा कवि हैं। न केवल कवि बल्कि एक एक्टिविस्ट भी जो अपनी कविताओं में समय, संबंधों...

ललन चतुर्वेदी की शीर्षकहीन व अन्य कविताएं

by Anhadkolkata
February 4, 2023
0

ललन चतुर्वेदी कविता के बारे में एक आग्रह मेरा शुरू से ही रहा है कि रचनाकार का मन कुम्हार  के आंवे की तरह होता है –...

विभावरी का चित्र-कविता कोलाज़

विभावरी का चित्र-कविता कोलाज़

by Anhadkolkata
August 20, 2022
0

  विभावरी विभावरी की समझ और  संवेदनशीलता से बहुत पुराना परिचय रहा है उन्होंने समय-समय पर अपने लेखन से हिन्दी की दुनिया को सार्थक-समृद्ध किया है।...

Next Post

अंकिता पंवार की नई कविताएँ

तेजेन्द्र शर्मा की कहानी

यात्रा और यात्री का आख्यानः अन्तिम अरण्य - डॉ. शिवानी गुप्ता

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनहद कोलकाता साहित्य और कलाओं की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है। डिजिटल माध्यम में हिंदी में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘अनहद कोलकाता’ का प्रकाशन 2009 से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है। यह पत्रिका लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रगतिशील चेतना के प्रति प्रतिबद्ध है। यह पूर्णतः अव्यवसायिक है। इसे व्यक्तिगत संसाधनों से पिछले 12 वर्षों से लागातार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक इसके 500 से भी अधिक एकल अंक प्रकाशित हो चुके हैं।

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.

No Result
View All Result
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.