• मुखपृष्ठ
  • अनहद के बारे में
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक नियम
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
अनहद
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
No Result
View All Result
अनहद
No Result
View All Result
Home कविता

मिथिलेश कुमार राय की कविताएं

by Anhadkolkata
June 25, 2022
in कविता, साहित्य
A A

मिथिलेश कुमार राय

मिथिलेश कुमार राय की कविताएं इधर कई पत्रिकाओं में छपकर आई हैं। उनकी कविताओं में एक तरह की सहजता है जिसे कस्बाई और महानगरीय जीवन बोध ने लीलना शुरू कर दिया है। उनकी कविताओं की सबसे बड़ी विशेषता वह सहजता ही है जो हमें एक ऐसी सभ्यता और भाषा की याद दिलाती है, जहां इस देश की सबसे बड़ी आबादी रहती है। विकास के सारे साधन उस आबादी तक पहुंचते-पहुंचते खत्म हो जाते हैं। मिथिलेश की कविताएं मुझे इसलिए भी अच्छी लगीं कि वे अपनी जमीन को पहचानते हैं, और उस जमीन से उनकी कविताएं गहरे जुड़ी हुई हैं। अपने रचाव और कहन दोनों में सधी हुई ये कविताएं एक महत्वपूर्ण कवि के कदमों की आहट की तरह हैं। 


मिथिलेश की कविताएं हम यहां पहली बार पढ़ रहे हैं।
आपके बहुमूल्य प्रतिक्रियाओं का इंतजार रहेगा।


सपनों की बातें
एक व्यकित जिसे सेब खाने के बाद नींद आई थी
उसने सपने में हवाई जहाज देखा
जिसमें इत्मीनान से बैठा हुआ वह
बादल के टुकडे को निहार रहा था
सवेरे वह जगा तो उसके चेहरे पर तेज था
होंठों पर मुसकुराहट थी
उसी नगर में उसी रात एक दूसरा आदमी
जिसे मच्छर अपना कर्ण समझता था
और जिसकी भूख
प्याज रोटी से नहीं मिटी थी तो उसने
भूख को दो लोटे पानी के नीचे दबा दिया था
उसकी बीवी चूडियां तोड रही थी उसके सपने में
उसके बच्चे कूडे के ढेर पर बांसुरी बजा रहे थे
और सवेरे जब उसके पास कोई भी नहीं था
उसने अपने आप से कहा
कि अब तो सपने भी मरने के ही आते हैं
इस बात की कोई प्रमाणिक जानकारी
उपलब्ध नहीं कर पाया है कोई
कि उस रात
उस नगर का राजा क्या खाकर सोया था
कि सपने में उसे आतिशबाजी करते हुए
लोग दिख रहे थे
जो नाच रहे थे
गा रहे थे
और बडे प्यार से एक दूसरे के मुंह में
मिठाइयां डाल रहे थे
और जब सवेरे उसने यह बात दरबार में बताई
तो नवरत्नों ने इतिहास देखकर बताया
कि लोग
अब से पहले इतने खुश कभी नहीं थे
सउदी अरब अमीरात
मन तो हमरा भी करता है कि यहीं रहूं
यहीं करूं मजूरी
काम मिले तो दाल-रोटी खाउं
न मिले तो पेट बांध सो जाउं
मगर अब हम कहां रहे अकेले
मैयो-बाउ हैं
आंगनवाली है
दुई गो बिटवा
तीन गो बिटिया हुई गवा है
अब तुम्हीं बताओ कि हम कैसे उतारें
अपने बाउ होने का करज
कैसे पूरा करें बाउ होने का फरज
और कैसे निभाये घरवाला होने का धरम
पंजाब गया
गाली सुना
तो वहां से भाग आया दिल्ली
यहां मैयो बीमार पड गई
बाउ को सर्दी लग गई
और आंगनवाली ने फोन पर कहा
कि पेट में रह-रह के मरोड उठता है
दौडता आया वहां से
दसटकिया ब्याज पर उठाया करजा
सबका कराया इलाज
अभी भी सिर पर है
साढे सात हजार
जो सुरसा की तरह बढता ही जा रहा है
उस दिन मिला था एक ठेकेदार
जो भेज रहा था हमारे जैसे लोगों को सउदी अरब अमीरात
कहा कि तुम भी जा सकते हो
बस कुछ पैसे का इंतजाम कर लो
चाहो तो मैं भी दे सकता हूं ब्याज पर
वहां पांच साल में इतना कमा लोगे
कि यहां बैठकर खाओगे सात पुश्त
तब भी खतम नहीं होगा
तो भैया
मैं तो चला
कागज बनाने को कह दिया है
जरा देखूं वहां जा कर भी
क्या पता
शायद वहीं मिल जाये
अपनी फूटी किसमत के टुकडे
              
जिनको पता नहीं होता
ललटुनमा के बाउ
ललटुनमा की मार्इ
आ खुददे ललटुनमा
तीनों जने की कमार्इ
एक अकेले गिरहथ की कमार्इ के
पासंग के बराबर भी नहीं ठहरता
आखिर क्यों
यह एक सवाल
ललटुनमा के दिमाग में
जाने कब से तैर रहा था
कि बाउ
आखिर क्यों
क्योंकि बिटवा
उनके पास अपनी जमीन है
और हम
उनकी जमीन में खटते हैं
और हमारी जमीन बाउ
बाउ को तो खुददे पता नहीं है
अपनी जमीन के इतिहास के बारे में
और आप तो जानते हैं
कि जिनको पता नहीं होता
उससे गर सवाल किये जाये तो
वे चुप्पी साध लेते हैं
 
हम ही हैं
हम ही तोडते हैं सांप के विष दंत
हम ही लडते हैं सांढ से
खदेडते हैं उसे खेत से बाहर
सूर्य के साथ साथ हम ही चलते हैं
खेत को अगोरते हुये
निहारते हैं चांद को रात भर हम ही
हम ही बैल के साथ पूरी पृथ्वी की परिक्रमा करते हैं
नंगे पैर चलते हैं हम ही अंगारों पर
हम ही रस्सी पर नाचते हैं
देवताओं को पानी पिलाते हैं हम ही
हम ही खिलाते हैं उन्हें पुष्प, अक्षत
चंदन हम ही लगाते हैं उनके ललाट पर
हम कौन हैं कि करते रहते हैं
सबकुछ सबके लिये
और मारे जाते हैं
विजेता चाहे जो बना हो
लेकिन लडाई में जिन सिरों को काटा गया तरबूजे की तरह
वे हमारे ही सिर हैं
मालिक
मालिक यह कभी नहीं पूछता
कि कहो भैया क्या हाल है
तुम कहां रहते हो
क्या खाते हो
क्या घर भेजते हो
अपने परिजनों से दूर
इतने दिनों तक कैसे रह जाते हो
मालिक हमेशा यही पूछता है
कि कितना काम हुआ
और अब तक
इतना काम ही क्यों हुआ

हस्ताक्षर: Bimlesh/Anhad

Related articles

अर्चना लार्क की सात कविताएँ

नेहा नरूका की पाँच कविताएँ

Anhadkolkata

Anhadkolkata

जन्म : 7 अप्रैल 1979, हरनाथपुर, बक्सर (बिहार) भाषा : हिंदी विधाएँ : कविता, कहानी कविता संग्रह : कविता से लंबी उदासी, हम बचे रहेंगे कहानी संग्रह : अधूरे अंत की शुरुआत सम्मान: सूत्र सम्मान, ज्ञानपीठ नवलेखन पुरस्कार, युवा शिखर सम्मान, राजीव गांधी एक्सिलेंस अवार्ड

Related Posts

अर्चना लार्क की सात कविताएँ

अर्चना लार्क की सात कविताएँ

by Anhadkolkata
June 24, 2022
3

अर्चना लार्क की कविताएँ यत्र-तत्र देखता आया हूँ और उनके अंदर कवित्व की संभावनाओं को भी महसूस किया है लेकिन इधर की उनकी कुछ कविताओं को पढ़कर लगा...

नेहा नरूका की पाँच कविताएँ

नेहा नरूका की पाँच कविताएँ

by Anhadkolkata
June 24, 2022
3

नेहा नरूका समकालीन हिन्दी कविता को लेकर मेरे मन में कभी निराशा का भाव नहीं आय़ा। यह इसलिए है कि तमाम जुमलेबाज और पहेलीबाज कविताओं के...

चर्चित कवि, आलोचक और कथाकार भरत प्रसाद का एक रोचक और महत्त संस्मरण

चर्चित कवि, आलोचक और कथाकार भरत प्रसाद का एक रोचक और महत्त संस्मरण

by Anhadkolkata
June 24, 2022
4

                           आधा डूबा आधा उठा हुआ विश्वविद्यालय                                                                                भरत प्रसाद ‘चुनाव’ शब्द तानाशाही और अन्याय की दुर्गंध देता है। जबकि मजा यह कि...

उदय प्रकाश की कथा सृष्टि  पर विनय कुमार मिश्र का आलेख

उदय प्रकाश की कथा सृष्टि पर विनय कुमार मिश्र का आलेख

by Anhadkolkata
June 25, 2022
0

सत्ता के बहुभुज का आख्यान ( उदय प्रकाश की कथा सृष्टि से गुजरते हुए ) विनय कुमार मिश्र   उदय प्रकाश ‘जिनके मुख देखत दुख उपजत’...

प्रख्यात बांग्ला कवि सुबोध सरकार की कविताएँ

प्रख्यात बांग्ला कवि सुबोध सरकार की कविताएँ

by Anhadkolkata
June 24, 2022
1

सुबोध सरकार सुबोध सरकार बांग्ला भाषा के विख्यात साहित्यकार हैं। इनके द्वारा रचित कविता-संग्रह द्वैपायन ह्रदेर धारे के लिये उन्हें सन् 2013 में साहित्य अकादमी पुरस्कार...

Next Post

चर्चित कवि अशोक कुमार पाण्डेय के जन्मदिन पर उनकी एक कविता

देवास में अग्रज कवि एकांत श्रीवास्तव का एकल कविता पाठ

निशांत की कोलकाता श्रृंखला की कुछ कविताएं

Comments 7

  1. gunshekhar says:
    10 years ago

    well managed blog and well versed poems..badhaaii!

    Reply
  2. घनश्याम कुमार देवांश says:
    10 years ago

    maalik kabhee nahi poochtaa……ye kavitaa itnee laajwaab hai ki hamaare vartmaan samay ko poori tarah abhivyakt kr detee hai…baki kavitayein bhi dhaardaar hain…..badhaaai….

    Reply
  3. manasi kumari says:
    10 years ago

    mithilesh g ki kavitayen hamesha ki tarah sidhe dil me utar rahi hain aur ankhon k samane ek chitra bana rahi hain…badhai!

    Reply
  4. Sandip Naik says:
    10 years ago

    अपने भतीजे की कविताएँ पढकर मजा आ गया और लगा कि वो इधर काफी बड़ा हो गया है……….क्यों ठीक है ना अभि.तुम्हारा चाचू……………
    संदीप नाईक, देवास से

    Reply
  5. संदीप प्रसाद says:
    10 years ago

    मिथिलेश को बधाई, क्योंकि वे त जिंदगी की उन सहज-सी लगने वाली बातों को बड़े सहज रूप से बयाँ करते हैं, जो असल में जिंदगी को सहज रहने नहीं देतीं। "…विजेता चाहे जो बना हो/लेकिन लडाई में जिन सिरों को काटा गया तरबूजे की तरह/वे हमारे ही सिर हैं"- ये पंक्तियाँ सच में हमारे सिरों को झिंझोरती हैं। इस स्वार्थ-पगे दुनिया की दुनियाँदारी की संवेदनाहीन लुटेरी मानसिकता को उभारती ये पंक्तियाँ भी जबरदस्त हैं-"…मालिक हमेशा यही पूछता है/कि कितना काम हुआ/और अब तक/इतना काम ही क्यों हुआ"
    मिथिलेश को एक बार फिर से बधाई!

    Reply
  6. Unknown says:
    10 years ago

    मिथिलेश जी आपने जो लिखा है, वह समाज की लावारिश ,… इसलिये कि उसकी सुध लेने वाला कोइ नही है हम सभी केवल अपने मे मगन है,.(.सिर्फ़ ,इश्वर को छोड कर) ,…. लोगो के फ़टेहाल हालात , गाँव की गरीबी ,मज़दूरी ,बेरोजगारी ,भूखमरी जैसे अन्तहीन कुन्ठित ,सम्वेदनाओ को शब्द देना कोइ सहज काम नही है ,यह केवल वही कर सकता है जिसने इसे नजदीक से महसुस किया हो और जिसके पास करुणा ,शब्दकोष, का भंडार हो ।आपने एक विलक्षण कार्य को कवि्ता मे अंकित किया है, कथ्य, अभिव्यक्ति,,प्रवाह ,समप्रेषण, प्रभावशाली है ।आप बधाइ के पात्र है ,इसी तरह और भी लिखते रहे ऎसी कामना है । धन्यवाद ।

    Reply
  7. Ashok Kumar pandey says:
    10 years ago

    मुझे इन कविताओं से उम्मीद जग रही है…इन्हें और पढ़ना चाहूंगा. हाँ विमलेश का आभार इस नए कवि से परिचय कराने के लिए

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनहद कोलकाता साहित्य और कलाओं की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है। डिजिटल माध्यम में हिंदी में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘अनहद कोलकाता’ का प्रकाशन 2009 से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है। यह पत्रिका लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रगतिशील चेतना के प्रति प्रतिबद्ध है। यह पूर्णतः अव्यवसायिक है। इसे व्यक्तिगत संसाधनों से पिछले 12 वर्षों से लागातार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक इसके 500 से भी अधिक एकल अंक प्रकाशित हो चुके हैं।

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.

No Result
View All Result
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.