• मुखपृष्ठ
  • अनहद के बारे में
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक नियम
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
अनहद
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
No Result
View All Result
अनहद
No Result
View All Result
Home कविता

राहुल सिंह की पहिलौंठी कविताएं

by Anhadkolkata
June 25, 2022
in कविता, साहित्य
A A
9
Share on FacebookShare on TwitterShare on Telegram
राहुल सिंह के बारे में यह निर्णय करना कई बार कठिन हो जाता है कि वे कथाकार अच्छे हैं या आलोचक। कथाकार के रूप में जब वे सामने आते हैं तो अपनी अभिव्यक्ति के ताजेपन (फ्रेशनेस) से हमें अपनी रचना का फैन बना लेते हैं और जब हम उनकी आलोचना से गुजरते हैं तो एक गंभीर आलोचक की सूझबूझ से रूबरू होकर उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। अभी हाल में धोबीघाट पर उनकी समीक्षा को पढ़कर लगा कि वे फिल्मों की कितनी बारीक समझ रखते हैं, यहां तक की तकनीक की बारिकियां जो अचंभित करती है।

राहुल सिंह

पेशे से प्राध्यापक युवा कथाकार-आलोचक राहुल सिंह की रचनाएं स्वयं उनका परिचय हैं। कथा और आलोचना के अलावा उन्होंने फिल्मों पर भी उम्दा लेखन किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राहुल के रचना-मानस में एक बेहद संवेदनशील और इमानदार कवि की रहनवारी है!!  राहुल की इन कविताओं में एक मासूमियत और अभिव्यक्ति की इमानदारी को सहज ही लक्षित किया जा सकता है। और यह  वह खास विशेषता है जो आज की कविताओं में सिरे से गायब होती-सी दिख रही है।  बहरहाल अनहद पर इस बार  प्रस्तुत है कहीं भी पहली बार प्रकाशित हो रहीं राहुल सिंह की पहिलौंठी कविताएं…

आप लोगों की प्रतिक्रिया का इंतजार तो रहेगा ही ..। 

किताबें

(एक)

अपने जानते
किताबें तो हमने
एक ही पढ़ी थीं
परीक्षा  में पूछे गये
सवाल भी एक थे
फिर जवाब
क्योंकर
अलहदा हुए ?
अपने जानते
नहीं जानी
जो बात
कि वह एक
किताब
जिसे
तुम
मुझसे छिपाकर
सोते-जागते
पढ़ती-गुनती रही
पैताने-सिरहाने
संजोती-सहेजती रही
वही किताब थी
जिसे उठाकर मैंने
फेंक दिया था
ठीक उसी दिन
जिस दिन
तुमने कहे थे
मुझसे वह
तीन जादुई शब्द
और मैं दौड़ पड़ा था
खुशी से
और जब
लौटा था
तब
मेरे एक हाथ में
थी चाॅकलेट
और दूसरे में
आइसक्रीम
और
फिर बेसाख्ता
चूमा था
तुमने, मुझे
उस भीड़-भरी
जगह में
आहिस्ता से
मुस्कराकर
कहते हुए
लव यू
मन लट्टू
और
दिल गुड्डी
हो गया था
तब
लेकिन ठीक
उस पल
जिस पल
मैं खुशी से
दौड़ा था
वह अघट
घटा था।
तुुमने सड़क
के किनारे
फंेकी उस
किताब को
उठाया था
जिसकी कवर
पर लिखा था
‘दुनियादारी’
(दो)

इन ढ़ाई वर्षों में
सैकडों दफा याद किया है
तुम्हें
क्योंकि सैंकड़ों अच्छी किताबें पढ़ी हैं
इस बीच
जिसे तुम्हें न दे पाने
की कसक
अब भी कहीं हैं बाकी…

(तीन)

तुमने मुझे मार दिया था
खुद से अलगाकर
या शायद मैं खुद ही मर गया था
तुमसे अलग होकर
            लेकिन एक किताब
            जो थी ग्रीक मिथकों के बारे में
            पढ़ा उसमें फीनिक्स के बारे में
            और जी उठा खुद की राख से
                        उस किताब को भी
                        साझा कर पाने
की कसक
अब भी कहीं है बाकी…

हस्ताक्षर: Bimlesh/Anhad

Related articles

जयमाला की कविताएँ

शालू शुक्ला की कविताएँ

राहुल सिंह के बारे में यह निर्णय करना कई बार कठिन हो जाता है कि वे कथाकार अच्छे हैं या आलोचक। कथाकार के रूप में जब वे सामने आते हैं तो अपनी अभिव्यक्ति के ताजेपन (फ्रेशनेस) से हमें अपनी रचना का फैन बना लेते हैं और जब हम उनकी आलोचना से गुजरते हैं तो एक गंभीर आलोचक की सूझबूझ से रूबरू होकर उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाते। अभी हाल में धोबीघाट पर उनकी समीक्षा को पढ़कर लगा कि वे फिल्मों की कितनी बारीक समझ रखते हैं, यहां तक की तकनीक की बारिकियां जो अचंभित करती है।

राहुल सिंह

पेशे से प्राध्यापक युवा कथाकार-आलोचक राहुल सिंह की रचनाएं स्वयं उनका परिचय हैं। कथा और आलोचना के अलावा उन्होंने फिल्मों पर भी उम्दा लेखन किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राहुल के रचना-मानस में एक बेहद संवेदनशील और इमानदार कवि की रहनवारी है!!  राहुल की इन कविताओं में एक मासूमियत और अभिव्यक्ति की इमानदारी को सहज ही लक्षित किया जा सकता है। और यह  वह खास विशेषता है जो आज की कविताओं में सिरे से गायब होती-सी दिख रही है।  बहरहाल अनहद पर इस बार  प्रस्तुत है कहीं भी पहली बार प्रकाशित हो रहीं राहुल सिंह की पहिलौंठी कविताएं…

आप लोगों की प्रतिक्रिया का इंतजार तो रहेगा ही ..। 

किताबें

(एक)

अपने जानते
किताबें तो हमने
एक ही पढ़ी थीं
परीक्षा  में पूछे गये
सवाल भी एक थे
फिर जवाब
क्योंकर
अलहदा हुए ?
अपने जानते
नहीं जानी
जो बात
कि वह एक
किताब
जिसे
तुम
मुझसे छिपाकर
सोते-जागते
पढ़ती-गुनती रही
पैताने-सिरहाने
संजोती-सहेजती रही
वही किताब थी
जिसे उठाकर मैंने
फेंक दिया था
ठीक उसी दिन
जिस दिन
तुमने कहे थे
मुझसे वह
तीन जादुई शब्द
और मैं दौड़ पड़ा था
खुशी से
और जब
लौटा था
तब
मेरे एक हाथ में
थी चाॅकलेट
और दूसरे में
आइसक्रीम
और
फिर बेसाख्ता
चूमा था
तुमने, मुझे
उस भीड़-भरी
जगह में
आहिस्ता से
मुस्कराकर
कहते हुए
लव यू
मन लट्टू
और
दिल गुड्डी
हो गया था
तब
लेकिन ठीक
उस पल
जिस पल
मैं खुशी से
दौड़ा था
वह अघट
घटा था।
तुुमने सड़क
के किनारे
फंेकी उस
किताब को
उठाया था
जिसकी कवर
पर लिखा था
‘दुनियादारी’
(दो)

इन ढ़ाई वर्षों में
सैकडों दफा याद किया है
तुम्हें
क्योंकि सैंकड़ों अच्छी किताबें पढ़ी हैं
इस बीच
जिसे तुम्हें न दे पाने
की कसक
अब भी कहीं हैं बाकी…

(तीन)

तुमने मुझे मार दिया था
खुद से अलगाकर
या शायद मैं खुद ही मर गया था
तुमसे अलग होकर
            लेकिन एक किताब
            जो थी ग्रीक मिथकों के बारे में
            पढ़ा उसमें फीनिक्स के बारे में
            और जी उठा खुद की राख से
                        उस किताब को भी
                        साझा कर पाने
की कसक
अब भी कहीं है बाकी…

हस्ताक्षर: Bimlesh/Anhad

ShareTweetShare
Anhadkolkata

Anhadkolkata

अनहद कोलकाता में प्रकाशित रचनाओं में प्रस्तुत विचारों से संपादक की सहमति आवश्यक नहीं है. किसी लेख या तस्वीर से आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें। प्रूफ़ आदि में त्रुटियाँ संभव हैं। अगर आप मेल से सूचित करते हैं तो हम आपके आभारी रहेंगे।

Related Posts

जयमाला की कविताएँ

जयमाला की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 9, 2025
0

जयमाला जयमाला की कविताएं स्तरीय पत्र - पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहीं हैं। प्रस्तुत कविताओं में स्त्री मन के अन्तर्द्वन्द्व के साथ - साथ गहरी...

शालू शुक्ला की कविताएँ

शालू शुक्ला की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 8, 2025
0

शालू शुक्ला कई बार कविताएँ जब स्वतःस्फूर्त होती हैं तो वे संवेदना में गहरे डूब जाती हैं - हिन्दी कविता या पूरी दुनिया की कविता जहाँ...

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 6, 2025
0

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

ममता जयंत की कविताएँ

ममता जयंत की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 3, 2025
0

ममता जयंत ममता जयंत की कविताओं में सहज जीवन के चित्र हैं जो आकर्षित करते हैं और एक बेहद संभावनाशील कवि के रूप में उन्हें सामने...

चित्रा पंवार की कविताएँ

चित्रा पंवार की कविताएँ

by Anhadkolkata
March 31, 2025
0

चित्रा पंवार चित्रा पंवार  संभावनाशील कवि हैं और इनकी कविताओं से यह आशा बंधती है कि हिन्दी कविता के भविष्य में एक सशक्त स्त्री कलम की...

Next Post

विपिन चौधरी की तीन कविताएं

नील कमल की एक कविता श्रृंखला

संतोष कुमार चतुर्वेदी की तीन कविताएं

Comments 9

  1. Anonymous says:
    14 years ago

    बहुत मासूम कविताएं…इमानदार अबिव्यक्ति…बधाई…

    Reply
  2. महेश्‍वर says:
    14 years ago

    विमलेश जी शुक्रिया!! राहुल को शुभकामनाये!!!!!!

    Reply
  3. Abha M says:
    14 years ago

    vah… kitaab saajha na kar paane ki kasak achhee hai… bahut sundar…

    Reply
  4. shanti bhushan says:
    14 years ago

    राहुल जी का यहाँ भी अंदाज़ बहुत अच्छा है…

    शेषनाथ…

    Reply
  5. Mohan Shrotriya says:
    14 years ago

    Kitaab ke ird-gird ghoomti bhaavaabhivyakti mein kaafi taazagi hai aur man ko chhoolene ki kshamataa bhi.

    Reply
  6. Harsh says:
    14 years ago

    bahut khoob

    Reply
  7. Unknown says:
    14 years ago

    sunder..

    jai baba banaras…

    Reply
  8. hamarivani says:
    14 years ago

    अच्छे है आपके विचार, ओरो के ब्लॉग को follow करके या कमेन्ट देकर उनका होसला बढाए ….

    Reply
  9. rahul singh says:
    14 years ago

    aap sab ke prati aabhaar aur sab se jyada vimlesh bhai ke prati.

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनहद कोलकाता साहित्य और कलाओं की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है। डिजिटल माध्यम में हिंदी में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘अनहद कोलकाता’ का प्रकाशन 2009 से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है। यह पत्रिका लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रगतिशील चेतना के प्रति प्रतिबद्ध है। यह पूर्णतः अव्यवसायिक है। इसे व्यक्तिगत संसाधनों से पिछले 12 वर्षों से लागातार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक इसके 500 से भी अधिक एकल अंक प्रकाशित हो चुके हैं।

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.

No Result
View All Result
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.