• मुखपृष्ठ
  • अनहद के बारे में
  • रचनाएँ आमंत्रित हैं
  • वैधानिक नियम
  • संपर्क और सहयोग
No Result
View All Result
अनहद
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध
No Result
View All Result
अनहद
No Result
View All Result
Home कविता

ललन चतुर्वेदी की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 13, 2024
in कविता
A A
0
Share on FacebookShare on TwitterShare on Telegram
ललन चतुर्वेदी

ललन चतुर्वेदी के नए संग्रह यह देवताओं के सोने का समय है का केन्द्रीय भाव देवता नहीं बल्कि आदमी है। वह आदमी जिसे होना तो आदमी था लेकिन वह किसी अनाम जीव की शक्ल में ढलता जा रहा है। आदमी होना इस समय की सबसे बड़ी चिन्ता है याकि होनी चाहिए। होड़ यहाँ आदमी बनने की नहीं वरंच देवता होने की है। यह कठिन समय है और इसी कठिन समय के बीच आया है समय के प्रति सचेत और मुकम्मिल कवि ललन चतुर्वेदी का संग्रह। संग्रह का शीर्षक ही समय पर एक तीखा व्यंग्य है।

Related articles

जयमाला की कविताएँ

शालू शुक्ला की कविताएँ

उक्त संग्रह का स्वागत करते हुए आइए पढ़ते हैं संग्रह की कुछ चुनी हुई कविताएँ। संग्रह लिटल बर्ड प्रकाशन से छपकर आया है और अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। कवि को बधाई और आपसे आग्रह कि आप अपनी अमूल्य  राय जरूर लिखें।

  • संपादक

आदमी बने रहना

बर्फ तो नहीं हो
कि तनिक ताप में पिघल जाते हो
पानी तो नहीं हो
कि थोड़ी सी तेज आँच पर उबल जाते हो
हवा तो नहीं हो
कि बवंडर बन सब को ले लेते हो चपेट में
आदमी हो तो आदमी की तरह रहो

आदमी हो तो सीखो
पेड़ की तरह धूप-आतप सब कुछ सहना
अपने इरादे पर ठोस बने रहना
इस लायक बने रहो
कि कोई पूछे कि कौन हो तुम
तो पानी-पानी मत होना
पूरे आत्मविश्वास से खुद को आदमी कहना
आदमी हो तो आदमी बने रहना।

पढ़े-लिखे होने का मतलब

जितने लोग बोल रहे हैं
उससे कहीं अधिक लोग चुप हैं
बोली और चुप्पी दोनों पढ़ी जाने वाली चीजें हैं
बशर्ते हमें पढ़ने आता हो

कुछ लोग कपड़े पहनने के बावजूद नग्न नजर आते हैं
बोलना किसी को कठघरे में खड़ा कर सकता है
तो चुप्पी भी किसी को नंगा कर सकती है
ज्यादातर लोग बिगाड़ के डर से ईमान की बातें नहीं बोलते

खूँटे में बंधा आदमी जब तोते की तरह पाठ करता है
तो उसका ध्यान बोलने पर नहीं अपने पगार पर होता है
जब उसकी आत्मा उसे धिक्कारती है
तो लोर से भींग जाता है उसका तकिया
लेकिन सबेरा होते ही हैंगर में एक बार फिर अपनी आत्मा टाँग
झकास कुर्ता पहन करता है घंटों तक तोतारामी बकवास

हद तो तब होती है जब स्वयं को गर्व से प्रतिबद्ध घोषित करने वाली कलम
किसी भूखे के लिए एक शब्द नहीं लिखती
और सिर्फ एक पायदान आगे बढ़ने के लिए
किसी के प्रशस्ति गान में खर्च कर देती है पूरी स्याही

शब्दों के साथ कोई पहली बार नहीं हुआ है ऐसा खिलवाड़
हाँ, आवृत्ति बढ़ गई है इन दिनों
कोई फर्क नहीं रह गया प्रशंसा या निंदा में
जब कोई किसी की तारीफ के पुल बाँध रहा होता है
तो वह सजग श्रोता के कानों में पहुँचते ही तब्दील हो जाती है निंदा में
सुधी पाठक समझ लेते हैं इस प्रशंसा का निहितार्थ

अनपढ़ का अर्थ बिल्कुल स्पष्ट है
पर जो स्वयं को खूब पढ़ा-लिखा मानते हैं
उन्हें पढे -लिखे होने का मतलब समझना ज्यादा जरूरी है ।

बेटिकट यात्री की तरह

पता नहीं क्या हूँ
गाँव वाले नागरिक समझते हैं
शहर वाले गँवार

स्वतंत्र देश का नागरिक हो जाने से ही नहीं कोई हो जाता है स्वतंत्र
अपने घर में रहते हुए भी होता रहता है परतंत्रता-बोध

सबको अपनी निजता की चिंता है
अबोध बालक सा पूछता है मन
सामासिक संस्कृति पर कठिन सवाल
समाज के सामने यह प्रश्न चिह्न है

घर से क़दम निकालने के पहले सोचना पड़ता है सौ बार
जरूरी कागजात का करना पड़ता है दरियाफ्त
पिताजी चलने के पहले पूछते हैं एक अनिवार्य प्रश्न
रख लिए न ड्राइविंग लाइसेंस,वोटर,आधार और पैन कार्ड ?
मैं झल्ला कर कहता हूँ-
रख लिया है क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी
आश्वस्त हो लेता हूँ कि मोबाइल जेब में ही तो है?
मेरी आश्वस्ति के बाद पिता भी हो जाते हैं इत्मीनान
फिर चलते वक्त कहते हैं – गाड़ी जरा धीरे चलाना

बाहर निकलते ही हो जाता हूँ अतिरिक्त सावधान
लोगों से खुलकर बातें नहीं करता
न जाने कौन सी बात पर हो जाए कोई नाराज़

बहुधा लगता है निजता और बड़प्पन
मिलकर पैदा कर रखे हैं अनेक नाजायज औलाद
जिनका सेनापति भय, है चतुर्दिक तैनात

कैसे कर दूँ स्थगित अपनी यात्रा
निकलना तो पड़ेगा ही
निष्पादित करने हैं जीवन- जगत के विविध काम
शाम ढलने के पहले घर आ जाना – पिता देते हैं हिदायत

मेरी दाँयी जेब में मौजूद है टिकट
और बाँयी में नागरिकता प्रमाण पत्र
तमाम कागजात के बावजूद
भटक रहा हूँ बेटिकट यात्री की तरह।

जूता का आत्मकथ्य

अकेला होने की कोई कीमत नहीं थी
हमेशा बिलकुल अपने ही नापजोख के
अपने ही शक्ल-सूरत के साथी की जरूरत थी
यह इतना मुश्किल था कि समझ से परे था

जब जोड़ा बना तो हो गया बेजोड़
बता नहीं सकता मैं से हम बनकर हुआ कितना खुश
मगर खुशियों की यात्रा नहीं रही कभी निरापद
अपना अभीप्सित कभी नहीं रहा
किसी के पैरों की शोभा बढ़ाना
हमें करनी थी काँटे -पत्थरों से पाँवों की सुरक्षा
निभाना था इनसानों के सफर में आखिरी साँस तक साथ

पूरी ज़िन्दगी बीता दी ईमानदारी से
पैरों की प्रतीक्षा में चौखट से रहकर बाहर
जीवन भर चरणों में पड़े रहने के बावजूद
देहरी के भीतर कभी नहीं जा पाया

बाहर की यात्रा करते-करते अकसर
हमारे मन में भी अंदर की यात्रा का खयाल आया
जिसे फलीभूत होने की असंभावना देखते हुए
प्रतीक्षा सूची के अंत में अपना नाम पढ़कर होता रहा खुश
असंख्य लोगों के सफ़र सफल हमारे बलबूते रहे
फिर भी हम अजनबी सा उनके पाँव के जूते रहे।

रोशनी ढोती औरतें 

उसने हजारों बार देखा है
बहारों को फूल बरसाते हुए
पर उसकी जिंदगी में कभी बहार नहीं आई

उसने हजारों बार पाँवों को थिरकते देखा है
जब किसी का पिया घर आया
पर उसके पाँव कभी थिरक नहीं पाए

उसने हजारों बार सुनी है
शहनाई की मादक-मधुर धुन
पर उसके लिए कभी बजी नहीं शहनाई
यहाँ तक कि उसके जन्म पर
किसी ने थाली नहीं बजाई

इस दुनिया में उसके आने का
कोई अर्थ नहीं था
दुनिया से उसके कूच कर जाने की
कहीं कोई चर्चा नहीं होगी

जब तक चलने भर की ताकत
बची रहेगी उसके पाँवों में
वह चलती रहेगी नंगे पाँव
अपने सिर पर रोशनियों का बोझ उठाए
और अपने अंतस में अंधकार छुपाए।

* बारात में बैंड बाजे के साथ सिर पर ट्यूबलाइट लेकर चलने वाली स्त्रियों को देखकर
.—–

 

                                                                                                                                                   ललन चतुर्वेदी

 (मूल नाम ललन कुमार चौबे)

वास्तविक जन्म तिथि : 10 मई 1966

मुजफ्फरपुर(बिहार) के पश्चिमी इलाके में

नारायणी नदी के तट पर स्थित बैजलपुर ग्राम में

शिक्षा: एम.ए.(हिन्दी), बी एड.यूजीसी की नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण

प्रश्नकाल का दौर नाम से एक व्यंग्य संकलन प्रकाशित

साहित्य की स्तरीय पत्रिकाओं में सौ से अधिक कविताएं प्रकाशित

संप्रति : भारत सरकार के एक कार्यालय में अनुवाद कार्य से संबद्ध एवं स्वतंत्र लेखन

लंबे समय तक रांची में रहने के बाद पिछले तीन वर्षों से बेंगलूर में रहते हैं।

संपर्क: lalancsb@gmail.com और 9431582801 भी।

 

Tags: Lalan Chaturvedi/ललन चतुर्वेदी :कविताएं
ShareTweetShare
Anhadkolkata

Anhadkolkata

अनहद कोलकाता में प्रकाशित रचनाओं में प्रस्तुत विचारों से संपादक की सहमति आवश्यक नहीं है. किसी लेख या तस्वीर से आपत्ति हो तो कृपया सूचित करें। प्रूफ़ आदि में त्रुटियाँ संभव हैं। अगर आप मेल से सूचित करते हैं तो हम आपके आभारी रहेंगे।

Related Posts

जयमाला की कविताएँ

जयमाला की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 9, 2025
0

जयमाला जयमाला की कविताएं स्तरीय पत्र - पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहीं हैं। प्रस्तुत कविताओं में स्त्री मन के अन्तर्द्वन्द्व के साथ - साथ गहरी...

शालू शुक्ला की कविताएँ

शालू शुक्ला की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 8, 2025
0

शालू शुक्ला कई बार कविताएँ जब स्वतःस्फूर्त होती हैं तो वे संवेदना में गहरे डूब जाती हैं - हिन्दी कविता या पूरी दुनिया की कविता जहाँ...

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 6, 2025
0

प्रज्ञा गुप्ता की कविताएँ

ममता जयंत की कविताएँ

ममता जयंत की कविताएँ

by Anhadkolkata
April 3, 2025
0

ममता जयंत ममता जयंत की कविताओं में सहज जीवन के चित्र हैं जो आकर्षित करते हैं और एक बेहद संभावनाशील कवि के रूप में उन्हें सामने...

चित्रा पंवार की कविताएँ

चित्रा पंवार की कविताएँ

by Anhadkolkata
March 31, 2025
0

चित्रा पंवार चित्रा पंवार  संभावनाशील कवि हैं और इनकी कविताओं से यह आशा बंधती है कि हिन्दी कविता के भविष्य में एक सशक्त स्त्री कलम की...

Next Post

हंसा दीप की कहानी : लाइलाज

समीक्षा : इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं

समीक्षा : इस रूट की सभी लाइनें व्यस्त हैं

सोनी पाण्डेय की कविताएँ

सोनी पाण्डेय की कविताएँ

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अनहद कोलकाता साहित्य और कलाओं की प्रतिनिधि वेब पत्रिका है। डिजिटल माध्यम में हिंदी में स्तरीय, विश्वसनीय, सुरुचिपूर्ण और नवोन्मेषी साहित्यिक पत्रिका की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए ‘अनहद कोलकाता’ का प्रकाशन 2009 से प्रारम्भ हुआ, तब से यह नियमित और अनवरत है। यह पत्रिका लोकतांत्रिक मूल्यों और प्रगतिशील चेतना के प्रति प्रतिबद्ध है। यह पूर्णतः अव्यवसायिक है। इसे व्यक्तिगत संसाधनों से पिछले 12 वर्षों से लागातार प्रकाशित किया जा रहा है। अब तक इसके 500 से भी अधिक एकल अंक प्रकाशित हो चुके हैं।

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.

No Result
View All Result
  • साहित्य
    • कविता
    • कथा
    • अनुवाद
    • आलोचना
    • समीक्षा
    • संस्मरण
    • विविध
  • कला
    • सिनेमा
    • पेंटिंग
    • नाटक
    • नृत्य और संगीत
  • लेखक
  • गतिविधियाँ
  • विविध

सर्वाधिकार सुरक्षित © 2009-2022 अनहद कोलकाता by मेराज.